इन पर पड़ती है शनि की अशुभ छाया

Padma Shree Shubham
Mar 27, 2024

प्रकोप

शास्त्रों की माने तो बेजुबान जानवरों खासकर अगर कुत्ते को कोई सताए तो ऐसे व्यक्ति को शनि देव का प्रकोप झेलना पड़ता है.

आशीर्वाद

अगर कोई व्यक्ति गंदगी फैलाता है, गंदगी में रहता है तो उसे शनि का आशीर्वाद कभी प्राप्त नहीं होता.

असफलताएं

शनि की अशुभ छाया अगर किसी पर पड़े तो उस व्यक्ति को बीमारी, कष्‍ट, पैसों की तंगी के साथ ही असफलताएं घेर लेती हैं.

छल कपट

शनिदेव कर्म फल दाता हैं, जो लोग स्वार्थ में आकर गरीब, असहाय लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं, चोरी, छल कपट करते हैं उनको शनि देव जीवनभर दंड देते हैं.

धनवान

बुजुर्गों का अपमान करने, माता को अपशब्द कहने से शनि देव क्रोधित होते हैं और ऐसे धनवान और सफल व्यक्ति को कंगाल और बिना काम के बना सकते हैं.

महादशा

अमावस्या या शनिवार को मदिरा, तामसिक भोजन करने वाले को शनि की महादशा झेलनी पड़ती है. उनके कष्ट कभी दूर नहीं होते हैं.

अशुभ

पीपल का पेड़ काटना, उसे नुकसान पहुंचाना, ऐसे कृत्य शनि को नाराज करते हैं. ऐसे लोगों को शनि की अशुभ छाया पड़ती है.

नुकसान

इन जातकों पर शनि की ऐसी अशुभ छाया पड़ती है कि अचानक ही इन्हें तगड़ा नुकसान होता है.

शनि चालीसा

शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए शनि प्रतिमा पर शनिवार के दिन तेल चढ़ाना, गरीब, जरुरतमंदों की सहायता करना शनि चालीसा का नित्य पाठ करना लाभकारी हो सकता है.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सामान्य है. किसी राय या सलाह की हम पुष्टि नहीं करते हैं. हमेशा किसी विशेषज्ञ या सलाहकार से परामर्श ले. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story