शादी निभाने को लेकर जया किशोरी ने क्या कहा?

Padma Shree Shubham
Oct 10, 2023

वैवाहिक जीवन

एक बार एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने शादी के गुर सिखाए और बताया कि कैसे अपने वैवाहिक जीवन सफल बनाया जा सकता है.

परेशानी

जया किशोरी ने कहा था कि मैंने बहुत से शादीशुदा लोगों को देखा और सुना है, वो अपनी परेशानी मुझे बताते हैं.

जमाई

जया किशोरी ने आगे कहा कि कोई भी रिश्ता हो, सास-बहू, पति-पत्नी. शादी को बहुत दिन भी हो जाए कभी भी ससुराल को जमाई अपना घर नहीं समझता

दोनों हाथ से ताली बजती है

जया किशोरी ने दूसरे दिन से ही बहू अपने ससुराल को दूसरा घर समझती है. समझना पड़ेगा कि दोनों हाथ से ताली बजती है.

खुद को सही साबित करना

जया किशोरी ने समझाया था कि समझना होगा कि जिनके साथ भी आपके रिश्ते हैं वो कॉम्प्रोमाइज नहीं बल्कि एडजस्टमेंट करें.

अधिकार

जया किशोरी ने कहा ससुराल में पत्नी की क्या इज्जत होगी, उसके अधिकार क्या होंगे यह पति तय करता है.

जिम्मेदारी

जिस पर जो जिम्मेदारी हो उसे वो उस समय उठाए. जया किशोरी ने आगे कहा कि आपका उद्देश्य मुझे अपना रिश्ता सुधारना है ये होना चाहिए.

रिश्ते

अगर उद्देश्य खुद को सही साबित करने का हुआ तो वहां पर रिश्ते नहीं चलेंगे.

उद्देश्य

आज सबका उद्देश्य खुद को सही साबित करना है जिससे रिश्ते सुधर नहीं पाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story