Jaya Kishori: जया किशोरी कहती हैं कि लड़का और लड़की दोनों समझदार हो तभी शादी के बारे में सोचें.
कथावाचक और मोटिवेशन स्पीकर जया किशोरी कहती हैं कि जब लड़की समझदार हो जाए तो कहा जाता है कि उसकी शादी कर दो. यह बहुत विचित्र है.
वो कहती हैं कि लड़का बिगड़ने लगे तो कहते हैं इसकी शादी करवा दो, जिम्मेदारी आने पर सुधर जाएगा, लेकिन ऐसा वास्तव में करना सही नहीं.
जया किशोरी कहती है कि पत्नी आकर उसे सुधारेगी, कभी यह सोचकर लड़कों की शादी नहीं करनी चाहिए.
जया किशोरी कहती हैं कि हर लड़की सपने लेकर ससुराल आती है, ये सोचकर नहीं कि किसी बिगड़े इंसान को सुधारना है.
जया किशोरी कहती हैं कि अपने बिगड़े बेटे को जानबूझकर किसी लड़की के गले में बांधना धोखा करने जैसा है.
जया किशोरी कहती हैं कि माता-पिता की यह जिम्मेदारी है कि वो शादी करने से पहले लड़के को सुधारें.
जया किशोरी कहती हैं कि लड़का हो या लड़की दोनों की तभी शादी करें जब दोनों समझदार हो जाएं.
जया किशोरी ने कहा शादी प्रेम का बंधन है जिसमें दो लोगों को बंधकर आगे के 50-60 साल एक ही कमरे में बिताने हैं.
जया किशोरी कहती हैं कि ऐसी स्थिति में जीवनसाथी चुनने व शादी करने का निर्णय सोच समझकर लेना चाहिए.
जया किशोरी के मुताबिक लड़का और लड़की दोनों समझदार हो तभी शादी के बारे में सोचें. तभी दोनों खुश रह सकेंगे.