यूपी के इस शहर की मशहूर कढ़ी समोसा खाया क्या, जबान कभी न भूलेगी स्वाद

Rahul Mishra
Jun 26, 2024

खाने के शौकीन

अगर आप भी खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपको झांसी की एक फेमस दुकान के बारे में बताएंगे. एक बार अगर इसका स्वाद आपके मुंह में लग जाएगा तो आप यह खाने यहां बार-बार आएंगे.

खुशबू की वजह

कुछ ही गलियां ऐसी होती हैं जो अपनी खुशबू की वजह से पहचान बनाती हैं. ऐसी ही एक गली है झांसी की दाऊ समोसा वाली गली.

शायद कभी सुना होगा

दाऊ समोसा की गली में आपको समोसे और कड़ी का कोई जवाब नहीं. कड़ी वाले समोसे के बारे में शायद ही कभी आपने सुना होगा.

70 साल पहले

यह दुकान करीब 70 साल पहले शुरू हुई थी. जिसके बाद इसने कभी रुकने का नाम नहीं लिया है.

मात्र 15 रुपये

झांसी की यह फेमस समोसा कढ़ी आपको मात्र 15 रुपये में मिल जाएगी.

सुभाष गंज

यह टेस्टी समोसा कड़ी खाने के लिए आपको सुभाष गंज, झांसी उत्तर प्रदेश आना होगा.

समोसा कढ़ी

लोगों को यह कॉन्सेप्ट इतना पसंद आया कि आज भी लोग दुकान के बाहर लाइन लगाकर समोसा कढ़ी खाने के लिए खड़े रहते है.

फेमस दुकान

आपको बता दें कि यह फेमस दुकान सुबह 7:30 से रात 7:30 तक खुलती है.

फूड आइटम

अगर आपको भी इस तरह के फूड आइटम खाने है तो आप भी झांसी के इस फेमस लज्जाराम की दुकान में जरूर जाएं

दाऊ समोसा

दाऊ समोसा नाम से इनकी तीन दुकानें चलती हैं. यह तीनों दुकानें मदन मोहन यादव के परिवार के लोग ही चला रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story