भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों लोग सफर करते है. रेलवे को हाईटेक करने के लिए लगातार काम जारी है.
एक समय ट्रेनें कोयला से चला करती थीं, इसके बाद ट्रेनों का संचालन डीजल से होने लगा. अब तो ज्याातर ट्रेन बिजली से चलती हैं.
लेकिन सवाल आता है कि इलेक्ट्रिक ट्रेनों का माइलेज कितना रहता होगा. क्या ये डीजल के मुकाबले सस्ती होती हैं.
इलेक्ट्रिक ट्रेन एक किलोमीटर चलने पर कितने यूनिट बिजली खर्च होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
बिजली से चलने वाली ट्रेन को एक किलोमीटर चलने के लिए 20 यूनिट की जरूरत होगी.
यानी अगर ट्रेन 500 किलोमीटर का सफर तय करती है तो 10000 यूनिट बिजली की खपत होगी.
भारतीय रेलवे को एक यूनिट बिजली के लिए करीब 6.5 रुपये खर्च करने होते हैं.
यानी अगर ट्रेन प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से 20 यूनिट बिजली खर्च होती है तो इसमें तकरीबन 120 रुपये खर्च आता है.
लखनऊ से दिल्ली की दूरी करीब 500 किलोमीटर है, यानी ट्रेन अगर लखनऊ से दिल्ली आएगी तो इस पर करीब 60 हजार रुपये खर्च होंगे.
ये लेख सामान्य जानकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.