कानपुर शहर में पर्यटन जगत को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. टाटा ग्रुप ने ताज होटल बनाने के लिए जेके अर्बनस्केप्स के साथ आयोजित कार्यक्रम कॉन्ट्रैक्ट बनाया है.
यह शानदार होटल कमला क्लब के पास बनने वाला है. जिसमें गेस्ट के लिए 150 कमरे और दो रेस्तरां, एक बार व वेलनेस सर्किल की सुविधा मिलेगी.
कानपुर में अभी परेड पर सबसे बड़ा होटल द लैंडमार्क है. ग्रीनपार्क में अंतरराष्ट्रीय मैचों या बड़े कार्यक्रम के दौरान अतिथि यहीं ठहरते हैं
कंपनी के प्रबंध निदेशक पुनीत छतवाल ने बताया कि इस होटल में 10,000 वर्ग फुट से भी बड़ा बैंक्वेट एरिया होगा.
टाटा ग्रुप के ताज होटल मुंबई, दिल्ली, आगरा समेत सभी बड़े महानगरों हैं. उसके कुल 210 होटल देश भर में हैं
जेके अर्बनस्केप्स और टाटा ग्रुप की साजेदारी से बनेगा कानपुर में होटल ताज
शहर में ताज ब्रांड का होटल आना यह साबित करता है कि कानपुर शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इस होटल के जुड़ने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में आइएचसीएल के 26 होटल हो जाएंगे.