सितंबर से पीना शुरू कर दें ये देसी काढ़ा, पूरी सर्दी नहीं होगा खांसी जुकाम

Zee News Desk
Sep 15, 2023

देसी काढ़ा

आयुर्वेद चिकित्साक बताते हैं कि जोशांदा काढ़ा पूरी तरह से देसी काढ़ा है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता

जोशांदा काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है.

सर्दी, खांसी, जुकाम में कारगर

जोशांदा काढ़ा सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार से बचाने में कारगर होता है.

जकड़न से छुटकारा

इसके अलावा जोशांदा काढ़ा बुखार के कारण शरीर में होने वाली जकड़न को भी ठीक करता है.

घर पर बनाएं जोशांदा काढ़ा

जोशांदा काढ़ा आप घर पर बना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं जोशांदा काढ़ा बनाने की विधि.

जोशांदा काढ़ा बनाने की विधि

जोशांदा काढ़ा बनाने के लिए पानी, तुलसी की पत्ती, लौंग, काली मिर्च, छोटी इलायची, अदरक, गुड़ और चायपत्ती की जरूरत होती है.

पानी गर्म करें

सबसे पहले पानी को गर्म करें. इसके बाद पानी में पिसी हुई लौंग, काली मिर्च, इलायची, अदरक और गुड़ मिला दें.

मिश्रण

इसके बाद इस मिश्रण में आप चायपत्ती और तुलसी की पत्तियां मिला दें.

मिश्रण

इसके बाद मिश्रण को गर्म होने दें. जब मिश्रण आधा रहे जाए तब उसे छान लें.

जोशांदा काढ़ा तैयार

अब आपका जोशांदा काढ़ा बनकर तैयार हो चुका है. इसे गर्म पीना ही फायदेमंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story