आयुर्वेद चिकित्साक बताते हैं कि जोशांदा काढ़ा पूरी तरह से देसी काढ़ा है.
जोशांदा काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है.
जोशांदा काढ़ा सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार से बचाने में कारगर होता है.
इसके अलावा जोशांदा काढ़ा बुखार के कारण शरीर में होने वाली जकड़न को भी ठीक करता है.
जोशांदा काढ़ा आप घर पर बना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं जोशांदा काढ़ा बनाने की विधि.
जोशांदा काढ़ा बनाने के लिए पानी, तुलसी की पत्ती, लौंग, काली मिर्च, छोटी इलायची, अदरक, गुड़ और चायपत्ती की जरूरत होती है.
सबसे पहले पानी को गर्म करें. इसके बाद पानी में पिसी हुई लौंग, काली मिर्च, इलायची, अदरक और गुड़ मिला दें.
इसके बाद इस मिश्रण में आप चायपत्ती और तुलसी की पत्तियां मिला दें.
इसके बाद मिश्रण को गर्म होने दें. जब मिश्रण आधा रहे जाए तब उसे छान लें.
अब आपका जोशांदा काढ़ा बनकर तैयार हो चुका है. इसे गर्म पीना ही फायदेमंद होता है.