यूपी-उत्तराखंड को जंगल सफारी का तोहफा, ऊपर सड़क, नीचे भालू, टाइगर-चीता घूमते दिखेंगे

Pooja Singh
May 15, 2024

जंगल सफारी का मजा

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर अब सफर करने वालों को रफ्तार के साथ-साथ जंगल सफारी का मजा भी मिलेगा. इसके लिए निर्माण कार्य जोरशोर से हो रहा है. 90 फीसदी काम पूरा हो गया है. दिसंबर तक इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा.

राजाजी नेशनल पार्क

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर यूपी के गणेशपुर से देहरादून के आशारोड़ी तक का ज्यादातर हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से होकर गुजरता है.

सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर

जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए बरसाती नदी के ऊपर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. ये एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होगा.

एक्सप्रेस-वे का निर्माण

दिल्ली में पहले सेक्शन में दो पैकेज के अंदर 32 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है.

पहले चरण का निर्माण

पहले चरण में अक्षरधाम से यूपी बॉर्डर तक साढ़े 15 किलोमीटर तक एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर बन रहा है. 95 फीसदी काम पूरा हो गया है.

दूसरे चरण का निर्माण

दूसरे चरण में यूपी बॉर्डर से बागपत के मवीकला (ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे लूप) तक एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर बन रहा है. दूसरे चरण में 97 फीसदी काम पूरा हुआ है.

दिल्ली में जून अंत तक खुलेगा

जून अंत तक इसको यातायात के लिए खोला जाएगा. चार सेक्शन में बांटकर निर्माण कार्य चल रहा है.

पहला सेक्शन

पहला सेक्शन दिल्ली के अक्षरधाम से लेकर बागपत के मवीकला तक है. यहां निर्माण काम चल रहा है.

दूसरा सेक्शन

दूसरा सेक्शन बागपत से सहारनपुर तक है. यहां पर नया एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. इसका 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

तीसरा सेक्शन

तीसरा सेक्शन सहारनपुर से गणेशपुर तक है. यहां पर निर्माण काम अंतिम चरण में चल रहा है.

चौथा सेक्शन

चौथा और अंतिम सेक्शन गणेशपुर से आशारोड़ी तक है. यहां का काम लगभग पूरा हो चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story