ध्यान रखें रसोई के ये नियम, हमेशा रहेगा लक्ष्मी जी का वास

Pradeep Kumar Raghav
May 15, 2024

रसोई में स्नान के बाद ही प्रवेश

रसोई में हमेशा स्नान करके ही प्रवेश करें. बिना स्नान किए रसोई में खाना न बनाएं

घी का दीपक जलाएं

रसोई में खाना पकाने से पहले हर रोज उत्तर दिशा में घी का दीपक जलाएं, और चूल्हा जलाते ही अग्निदेव को प्रणाम करें.

रसोई में न रखें डस्टबिन

रसोई को बहुत ही पवित्र माना जाता है इसलिए रसोई में कभी भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिये और ना ही रसोई में कूड़ा इकट्ठा होने दें.

सात्विक भोजन बनायें

मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए रसोई में सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए, मांसाहारी भोजन से परहेज करें

मां अन्नपूर्णा की तस्वीर

रसोई में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. खाना बनाने से पहले माता को प्रणाम करें.

रात में झूठे बर्तन ना छोड़ें

गरुड़ पुराण के मुताबिक किचन में रात के खाने के झूटे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

चूल्हे को भोग

रसोई में खाना बनाने के बाद सबसे पहले चूल्हे को भोग लगाना चाहिए. इसके बाद सुविधानुसार भगवान और फिर घर के बुजुर्गों को खाना परोसें.

प्रसन्नता से खाना बनाएं

जो लोग खिन्न मन्न से खाना बनाते हैं उनसे भी मां लक्ष्मी नाराजा हो जाती हैं इसलिए कभी गुस्से में भोजन नहीं बनाना चाहिए.

रसोई को स्वच्छ रखें

माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनाए रखने के लिए रोजाना किचन को साफ करें, किचन में सड़ा-गला खाना या फल न रखे रहने दें.

DISCLAIMER

यह खबर सिर्फ धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zee UPUK किसी भी तरह की मान्यता औ धारणा की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story