रसोई में हमेशा स्नान करके ही प्रवेश करें. बिना स्नान किए रसोई में खाना न बनाएं
रसोई में खाना पकाने से पहले हर रोज उत्तर दिशा में घी का दीपक जलाएं, और चूल्हा जलाते ही अग्निदेव को प्रणाम करें.
रसोई को बहुत ही पवित्र माना जाता है इसलिए रसोई में कभी भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिये और ना ही रसोई में कूड़ा इकट्ठा होने दें.
मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए रसोई में सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए, मांसाहारी भोजन से परहेज करें
रसोई में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. खाना बनाने से पहले माता को प्रणाम करें.
गरुड़ पुराण के मुताबिक किचन में रात के खाने के झूटे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
रसोई में खाना बनाने के बाद सबसे पहले चूल्हे को भोग लगाना चाहिए. इसके बाद सुविधानुसार भगवान और फिर घर के बुजुर्गों को खाना परोसें.
जो लोग खिन्न मन्न से खाना बनाते हैं उनसे भी मां लक्ष्मी नाराजा हो जाती हैं इसलिए कभी गुस्से में भोजन नहीं बनाना चाहिए.
माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनाए रखने के लिए रोजाना किचन को साफ करें, किचन में सड़ा-गला खाना या फल न रखे रहने दें.
यह खबर सिर्फ धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zee UPUK किसी भी तरह की मान्यता औ धारणा की पुष्टि नहीं करता है.