इस चीजों का करें दान का दान

मिर्च का दान

ज्योतिष शास्त्र की माने तो अगर शत्रु के परेशान करने पर बुढ़वा मंगल पर लाल मिर्च का दान कर सकते हैं. इससे परेशानियां भी दूर होंगे.

लड्डू

बजरंगबली जी को लड्डू अति प्रिय है. मान्यता है कि मंगलवार को दिन के समय अगर हनुमान जी को लड्डू अर्पित करें तो इससे बहुत लाभ होगा.

करियर और कारोबार

हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाने से करियर और कारोबार अच्छा होता जाता है. हनुमान जी भक्त के किस्मत का द्वार खोल देते हैं.

पूजा अर्चना

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बड़ा मंगल के दिन अगर हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करें तो लाभ होगा. इस दिन दूध का दान शुभ माना जाता है.

निरोग और स्वास्थ्य

माना जाता है कि अगर बड़ा मंगल पर दूध का दान करें तो साधक बीमारियों से मुक्ति पा सकता है और निरोग और स्वास्थ्य रहता है।

घी का दान

बड़ा मंगल के दिन अगर साधक हनुमान जी की मन पूजा करें और फिर घी का दान करे तो लाभ होगा.

सुख-शांति

घी का दान करने से घर के सदस्यों पर हनुमान जी की कृपा होती है सुख-शांति भी बनी रहती है.

समस्याओं का अंत

मसूर की दाल का दान मांगलिक दोष से मुक्ति देता है. विवाह में आईं समस्याओं का अंत होता है.

डिसक्लेमर

डिस्क्लेमर: पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. ZEEUPUK इन जानकारियों की सटीक होने की पुष्टि नहीं करते हैं. जानकारों की सलाह जरूर लेलें.

VIEW ALL

Read Next Story