सावन में कैसे करें काशी विश्वनाथ के दर्शन? मोक्षदायक ज्योर्तिलिंग में भोले बाबा के भक्तों के लिए बदली परंपरा

Pooja Singh
Jul 09, 2024

विश्वनाथ धाम

विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यूपी की पवित्र नगरी वाराणसी में है. वाराणसी को काशी भी कहते हैं और जहां ये ज्योतिर्लिंग स्थित है उस स्थान को बाबा विश्वनाथ का धाम कहते हैं.

ब्रह्मांड के भगवान

ये मंदिर पिछले हजारों सालों से गंगा नदी के पश्चिमी तट पर है. मंदिर के मुख्य देवता को श्री विश्वनाथ और विश्वेश्वर के नाम से जाना जाता है, जिसका शाब्दिक अर्थ है ब्रह्मांड के भगवान.

पौराणिक कथा

वाराणसी में गंगा नदी के पश्चिम घाट पर सातवें ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ का मंदिर है. मान्यता है कि भोले नाथ की प्रिय नगरी काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी हुई है.

पाप का नाश

मान्यता है कि भगवान शिव के इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही पाप मिट जाते हैं. मंदिर को हिंदू शास्त्रों में शैव संस्कृति में पूजा का एक केंद्रीय हिस्सा माना जाता है.

श्रीएकनाथी भागवत

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आदि शंकराचार्य, सन्त एकनाथ, गोस्‍वामी तुलसीदास का आए थे. यहीं पर सन्त एकनाथजी ने श्रीएकनाथी भागवत लिखकर पूरा किया.

मंदिर का निर्माण

विश्वनाथ मंदिर को इतिहास में कई मुस्लिम शासकों ने बार बार तोड़ा. वर्तमान मंदिर का निर्माण महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने सन् 1780 में करवाया था.

आदि स्थान

बाद में महाराजा रणजीत सिंह ने इस मंदिर को 1835 में 1000 कि.ग्रा. शुद्ध सोने से बनवाया था. कहा जाता है कि ये मंदिर महादेव और माता पार्वती का आदि स्थान है.

पौराणिक कहानी

जब देवी पार्वती अपने पिता के घर थीं जहां उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था. देवी पार्वती ने एक दिन भगवान शिव से उन्हें अपने घर ले जाने के लिए कहा.

विश्वनाथ-ज्योतिर्लिंग

भगवान शिव देवी पार्वती की बात मानकर उन्हें काशी लेकर आए और यहां विश्वनाथ-ज्योतिर्लिंग के रूप में खुद को स्थापित कर लिया. इसका जीर्णोद्धार 11 वीं सदी में राजा हरीशचन्द्र ने करवाया.

प्रलयकाल

हिन्दू धर्म में कहते हैं कि प्रलयकाल में भी इसका लोप नहीं होता. उस समय महादेव इसे अपने त्रिशूल पर धारण कर लेते हैं और सृष्टि काल आने पर इसे नीचे उतार देते हैं.

आदि सृष्टि स्थली

आदि सृष्टि स्थली भी यहीं भूमि बतलायी जाती है. इसी स्थान पर भगवान विष्णु ने सृष्टि उत्पन्न करने की कामना से तपस्या करके आशुतोष को प्रसन्न किया था.

ब्रह्मा जी की उत्पत्ति

फिर उनके शयन करने पर उनके नाभि-कमल से ब्रह्मा उत्पन्न हुए, जिन्होने सारे संसार की रचना की. अगस्त्य मुनि ने भी विश्वेश्वर की बड़ी आराधना की थी.

राजर्षि विश्वामित्र ब्रह्मर्षि

पौराणिक मान्यता है कि विश्वनाथ-ज्योतिर्लिंग की अर्चना से श्रीवशिष्ठजी तीनों लोकों में पुजित हुए और राजर्षि विश्वामित्र ब्रह्मर्षि कहलाये.

मुगलों ने तुड़वाया

1194 में मुहम्मद गौरी ने ही इसे तुड़वा दिया था. जिसे एक बार फिर बनाया गया, लेकिन 1447 में दोबारा इसे जौनपुर के सुल्तान महमूद शाह ने तुड़वा दिया.

स्पर्श नहीं कर पाएंगे

सावन में काशी विश्वनाथ को भोलेबाबा के भक्त छू नहीं पाएंगे. दरअसल, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story