सबसे ज्यादा स्टेशनों पर ठहरने वाली ट्रेन कौन, यूपी में भी हैं दो स्टॉपेज

Shailjakant Mishra
Jul 09, 2024

भारतीय रेलवे

सफर के लिए भारतीय रेल एक बढ़िया ऑप्शन है. लंबी दूरी के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं.

सबसे ज्यादा ठहराव

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा स्टेशनों पर ठहरने वाली ट्रेन कौन सी है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं.

हिमसागर एक्सप्रेस

इस ट्रेन का नाम हिमसागर एक्सप्रेस है. जो एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है.

कहां से चलती है.

हिमसागर एक्सप्रेस तमिलनाडु के कन्याकुमार से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू और कश्मीर के बीच चलती है.

दूरी

दूरी और टाइम के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है.

टाइमिंग

हिमसागर एक्सप्रेस पहले दिन दोपहर 2 बजे कन्याकुमारी से निकलती है और चौथे दिन 13:10 बजे जम्मू पहुँचती है. गंतव्य तक पहुंचने में इसे 71 घंटे 10 मिनट लगते हैं.

कितने स्टॉप

12 राज्यों से गुजरने के दौरान इस ट्रेन के 71 स्टॉप पड़ते हैं. इनमें दो यूपी में भी आते हैं.

कहां रुकती है

यह ट्रेन यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकती है.

ट्रेन

यह ट्रेन अनेक मनोहारी दृश्यों, छवि, भाषा, लोग और खान-पान का अनुभव कराती है.

VIEW ALL

Read Next Story