सफर के लिए भारतीय रेल एक बढ़िया ऑप्शन है. लंबी दूरी के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा स्टेशनों पर ठहरने वाली ट्रेन कौन सी है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं.
इस ट्रेन का नाम हिमसागर एक्सप्रेस है. जो एक साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है.
हिमसागर एक्सप्रेस तमिलनाडु के कन्याकुमार से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू और कश्मीर के बीच चलती है.
दूरी और टाइम के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है.
हिमसागर एक्सप्रेस पहले दिन दोपहर 2 बजे कन्याकुमारी से निकलती है और चौथे दिन 13:10 बजे जम्मू पहुँचती है. गंतव्य तक पहुंचने में इसे 71 घंटे 10 मिनट लगते हैं.
12 राज्यों से गुजरने के दौरान इस ट्रेन के 71 स्टॉप पड़ते हैं. इनमें दो यूपी में भी आते हैं.
यह ट्रेन यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकती है.
यह ट्रेन अनेक मनोहारी दृश्यों, छवि, भाषा, लोग और खान-पान का अनुभव कराती है.