हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आक के पेड़ का खास महत्व है. मान्यता है कि इसमें गणेश भगवान का वास होता है.
आक के फूल को शिव जी की पूजा में भी अर्पित किया जाता है. मान्यता है कि इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
ज्योतिष शास्त्र में आक की जड़ के उपायों के बारे में बताया गया है. यह आर्थिक समस्या दूर करने, नौकरी और भाग्य के लिए शुभ माने जाते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रवि पुष्य या गुरु पुष्य योग में 11 आक के फूलों की माला को बच्चे को पहनाने से कष्टों से मुक्ति मिलती है.
आक के फूल को शिवजी का प्रिय माना जाता है, इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा बरसती है.
घर में लड़ाई झगड़ा होता है तो रवि पुष्य नक्षत्र में आक के पेड़ की जड़ को लाल कपड़े में लपेटकर घर में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
घर के मेन गेट पर आक के पेड़ की जड़ को काले कपड़े में बांधकर टांग दें, मान्यता है कि इससे धन लाभ होता है.
मान्यता है कि आक के पेड़ में श्वेतार्क गणपति की प्रतिकृति बनी होती है. इसे घर में स्थापित कर पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलती है और सुख-समृद्धि आती है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी सटीकता, सत्यता का दावा नहीं करता है.