वो एकमात्र विदेशी राजा, जो कृष्ण को मारने के लिए महाभारत से भी बड़े युद्ध में शामिल हुआ

Shailjakant Mishra
Jul 13, 2024

जरासंध

जरासंध महाभारत काल के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य मगध का सम्राट था. उसके पास विशाल सेना थी लेकिन वह क्रूर और अत्याचारी था.

कंस का ससुर

वह कंस का ससुर था. भगवान श्रीकृष्ण के कंस का वध करने की वजह से जरासंध उनको अपना दुश्मन मानता था.

17 बार आक्रमण

कंश के वध के बाद श्रीकृष्ण को मारने के लिए जरासंध ने 17 बार मथुरा पर आक्रमण किया था. लेकिन हर बार उसे हार मिली.

सेना का नाश

श्रीकृष्ण और बलराम हर बार उसकी पूरी सेना का नाश कर उसे जीवित छोड़ देते थे. दोनों चाहते थे कि जरासंध सभी पापियों को लेकर आये ताकि वे उनका संहार कर सकें.

हठी स्वभाव

जरासंध भी स्वभाव से जिद्दी था. उसने 18वीं बार मथुरा पर हमला करने का फैसला किया.

विदेशी सम्राट

जिसमें कई आर्यावर्त राजाओं ने उसका साथ दिया. बल्कि इस बार एक विदेशी सम्राट कालयवन भी अपनी एक करोड़ की सेना लेकर जरासंध से आ मिला.

वध

कालयवन का वध श्रीकृष्ण ने महाराज मुचुकुन्द द्वारा करवा दिया लेकिन उसकी सेना जरासंध के साथ ही रही.

सबसे बड़ आक्रमण

उसने इस सेना के साथ आर्यावर्त के कई राजाओं की सेना के साथ मथुरा पर इतिहास का सबसे बड़ा आक्रमण किया.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story