जरा-जरा सी बात पर लोगों के बीच विवाद इस कदर बढ़ जाता है कि लोग थाने पहुंच जाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं, यूपी में एक ऐसा भी गांव है जो रामराज्य की मिसाल पेश कर रहा है. यहां लोग आज तक थाने नहीं गए.
ये गांव उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित है. इस अनोखे गांव का नाम है रामरायपुर.
चंदौसी तहसील के इस अनोखे रामरायपुर गांव के ग्रामीण देश की आजादी के बाद से आज तक किसी भी मामले में पुलिस थाने नहीं गए.
यूपी के किसी भी पुलिस थाने में रामराय पुर के ग्रामीणों के खिलाफ कोई अपराधिक केस दर्ज नहीं हुआ है.
इस अनूठे गांव में पुलिस का आज भी कोई दखल नहीं है. यह गांव हिन्दू -मुस्लिम भाई चारे की मिसाल भी है.
देश की आजादी के स्वंतंत्रा संग्राम में इस गांव के स्वतंत्रा सेनानियों का भी योगदान रहा है.
गांव के युवा भी पढ़े-लिखे हैं, अधिकांश युवा ग्रेजुएट हैं. सरकारी सेवाओं में हैं.
रामरायपुर गांव को अपराध मुक्त बनाए रखने के प्रयासों से प्रभावित होकर पुलिस महकमें के अफसर गांव पहुंचकर यहां के लोगों को शाबाशी दे चुके हैं.