योगी सरकार ने आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. जालौन के एसपी डॉ. ईरज राजा को गाजीपुर का पुलिस कप्तान बनाया गया है. गाजीपुर के नए पुलिस कप्तान अब तक 50 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. अपराधी के इनके नाम से थर-थर कांपते हैं. तो आइये जानते हैं डॉ. ईरज राजा की सक्सेस स्टोरी.
आईपीएस अफसर डॉ. ईरज राजा मूलरूप से यूपी के आगरा के रहने वाले हैं.
वह साल 2011 में MBBS की पढ़ाई पूरी की फिर चार सालों तक बिजनौर जिले में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात रहे.
इसके बाद साल 2017 में ईरज राजा ने यूपीएससी क्रैक किया और उनका चयन आईपीएस में हो गया.
डॉ. ईरज राजा की खासियत है कि जिले में अपराधियों की सर्जरी कराने के लिए भी जाने जाते हैं.
जिन जिलों में इनकी तैनाती रही अपराधी या तो जेल में रहे या जिला छोड़कर कहीं और भाग गए.
कई दुर्दांत अपराधियों ने डर के मारे खौफ में सरेंडर भी किया. इन्होंने 150 से ज्यादा एनकाउंटर किया.
आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद डॉ. ईरज राजा को पहली पोस्टिंग लखनऊ में मिली.
इसके बाद भी 4 महीने मेरठ में ASP रहें, फिर गाजियाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एसपी का कार्यभार संभाला.
इन 2 सालों के दौरान करीब 150 हाफ एनकाउंटर किए. इसके बाद जनवरी 2023 में बुंदेलखंड के जालौन जिले का चार्ज मिला.
साल 2022 की तुलना में 2023 में क्राइम के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई.
पिछले साल वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तरफ से 55 मुठभेड़ हुई.
इसमें में 43 अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हुए और 2 अपराधियों की मौत भी हुई.
अब डॉ. ईरज राजा को मुख्तार अंसारी के गढ़ गाजीपुर की कमान दी गई है.