50 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुका वो आईपीएस, जिसे योगी सरकार ने सौंपी मुख्तार अंसारी के इलाके की कमान

Amitesh Pandey
Jul 13, 2024

Dr. Iraj Raja

योगी सरकार ने आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. जालौन के एसपी डॉ. ईरज राजा को गाजीपुर का पुलिस कप्‍तान बनाया गया है. गाजीपुर के नए पुलिस कप्‍तान अब तक 50 से ज्‍यादा एनकाउंटर कर चुके हैं. अपराधी के इनके नाम से थर-थर कांपते हैं. तो आइये जानते हैं डॉ. ईरज राजा की सक्‍सेस स्‍टोरी.

कहां के रहने वाले

आईपीएस अफसर डॉ. ईरज राजा मूलरूप से यूपी के आगरा के रहने वाले हैं.

मेडिकल ऑफ‍िसर भी बने

वह साल 2011 में MBBS की पढ़ाई पूरी की फ‍िर चार सालों तक बिजनौर जिले में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात रहे.

यूपीएससी में चयन

इसके बाद साल 2017 में ईरज राजा ने यूपीएससी क्रैक किया और उनका चयन आईपीएस में हो गया.

सर्जरी कराने लगे

डॉ. ईरज राजा की खासियत है कि जिले में अपराधियों की सर्जरी कराने के लिए भी जाने जाते हैं.

अपराधी भागे

जिन जिलों में इनकी तैनाती रही अपराधी या तो जेल में रहे या जिला छोड़कर कहीं और भाग गए.

150 से ज्‍यादा एनकाउंटर

कई दुर्दांत अपराधियों ने डर के मारे खौफ में सरेंडर भी किया. इन्‍होंने 150 से ज्‍यादा एनकाउंटर किया.

पहली पोस्टिंग

आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद डॉ. ईरज राजा को पहली पोस्टिंग लखनऊ में मिली.

मेरठ-गाजियाबाद भी चार्ज

इसके बाद भी 4 महीने मेरठ में ASP रहें, फिर गाजियाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एसपी का कार्यभार संभाला.

जालौन के एसपी बने

इन 2 सालों के दौरान करीब 150 हाफ एनकाउंटर किए. इसके बाद जनवरी 2023 में बुंदेलखंड के जालौन जिले का चार्ज मिला.

क्राइम पर कंट्रोल

साल 2022 की तुलना में 2023 में क्राइम के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई.

क्राइम ग्राफ गिरा

पिछले साल वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तरफ से 55 मुठभेड़ हुई.

दो की मौत

इसमें में 43 अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हुए और 2 अपराधियों की मौत भी हुई.

गाजीपुर की कमान

अब डॉ. ईरज राजा को मुख्‍तार अंसारी के गढ़ गाजीपुर की कमान दी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story