कन्नौज की बिना बर्फ वाली ड्राई फ्रूट्स की लस्सी, कानपुर-लखनऊ भूल जाओगे

Rahul Mishra
Jun 16, 2024

कन्नौज का इत्र

दुनिया में कन्नौज का नाम सुनते ही सबके दिमाग में इत्र का ख्याल आता है. क्योंकि कन्नौज अपमे इत्रों के लिए दुनिया भर में फेमस है.

लस्सी

परंतु कन्नौज में सिर्फ इत्र ही नहीं मिलता है. यहां पर मिलने वाली लस्सी भी हर जगह प्रसिद्ध है.

रेसिपी

यहां पर बनने वाली लस्सी की खास बात यह है कि इस लस्सी में बर्फ का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया जाता है. लस्सी में सिर्फ दही, शक्कर और मेवे का प्रयोग ही होता है.

खासियत

इस लस्सी में बर्फ नहीं होता है. परंतु इस लस्सी में स्वाद के साथ इत्र की महक आती है. यह खुशबू ही यहां की लस्सी की खासियत है.

इत्र का लिक्विड

यहां की लस्सी में कन्नौज की मुख्य पहचान इत्र का एक तरह का लिक्विड डाला जाता है. इसी लिक्विड से लस्सी के स्वाद के साथ साथ इसकी खुशबू भी लोगों को अपनी तरफ और आकर्षित करती है.

ड्राई फ्रूट्स

साथ ही लस्सी में कई तरह के ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं. जिसमें काजू, पिसता, बादाम, इलायची सहित कई और चीजों का लस्सी में प्रयोग किया जाता है.

तरह तरह की लस्सी

कन्नौज में तरह तरह की लस्सी मिलता हैं. इनमें खस के इत्र की लस्सी, सौंफ की लस्सी, टूटी फ्रूटी की लस्सी और ड्राई फ्रूट्स वाली लस्सी प्रमुख हैं.

लोकेशन

इस लस्सी का आनंद लेने के लिए आपको कन्नौज जिले के मुख्य बाजार में स्थित राठौर लस्सी की दुकान पर जाना होगा.

स्वादिष्ट और मजेदार

यहां आकर लोग इस स्वादिष्ट और निराली लस्सी को खूब मजे से पीते हैं. साथ में अपनों के लिए घर भी लेकर जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story