कानपुर का अनोखा बाजार, किलो के भाव मिलते हैं शर्ट-पैंट जैसे कपड़े

Sumit Tiwari
Apr 30, 2024

बाजार

आपने ऐसे कई बाजारों और दुकानों के बारें में सुना जो फेमस है कोई अपने सस्से दामों के लिए कोई अलग- अलग वैराइटी के लिए

तौल कर कपड़े

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बाजर के बारें में बताने जा रहे जा रहे है जहां पर तौल कर कपड़े मिलते है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर हमेशा से व्यापार के लिए जाना जाता रहा है. यह मार्केट भी कानपुर में ही स्थित है.

तलाक महल

कानपुर में तलाक महल वाले इलाके में घनी आबादी क्षेत्र में आपको ये मार्केट मिल जाएगा जहां पर प्रतिकिलो तौल कर कपड़े मिलते है.

प्रतिकिलो के भाव

इस बाजार से लोग तौल कर प्रतिकिलो के भाव से कपड़े ले जाते है, और फिर बाहर दुकानों पर बेचते है.

सब्जी की तरह कपड़े

50 साल पुराने इस बाजार में सब्जी की तरह कपड़े तौल कर दिए जाते है. इसकी शुरूआत मुंबई से कपड़े लाकर स्वर्गीय वसी अहमद ने की थी.

लोगों की भीड़

ये बाजार सुबह सात बजे के पहले ही खुल जाता है. यहां पर सुबह से लोगों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है.

कारोबारी

इस बाजार में कपड़ा खरीदने उरई, जालौन, बाराबंकी, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई के साथ ही बुंदेलखंड के फुटकर कारोबारी भी आते है.

VIEW ALL

Read Next Story