आपने ऐसे कई बाजारों और दुकानों के बारें में सुना जो फेमस है कोई अपने सस्से दामों के लिए कोई अलग- अलग वैराइटी के लिए
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बाजर के बारें में बताने जा रहे जा रहे है जहां पर तौल कर कपड़े मिलते है.
कानपुर नगर हमेशा से व्यापार के लिए जाना जाता रहा है. यह मार्केट भी कानपुर में ही स्थित है.
कानपुर में तलाक महल वाले इलाके में घनी आबादी क्षेत्र में आपको ये मार्केट मिल जाएगा जहां पर प्रतिकिलो तौल कर कपड़े मिलते है.
इस बाजार से लोग तौल कर प्रतिकिलो के भाव से कपड़े ले जाते है, और फिर बाहर दुकानों पर बेचते है.
50 साल पुराने इस बाजार में सब्जी की तरह कपड़े तौल कर दिए जाते है. इसकी शुरूआत मुंबई से कपड़े लाकर स्वर्गीय वसी अहमद ने की थी.
ये बाजार सुबह सात बजे के पहले ही खुल जाता है. यहां पर सुबह से लोगों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है.
इस बाजार में कपड़ा खरीदने उरई, जालौन, बाराबंकी, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई के साथ ही बुंदेलखंड के फुटकर कारोबारी भी आते है.