Shailjakant Mishra
Dec 20, 2024

कानपुर मेट्रो

कानपुर वालों के लिए गुड न्यूज है. नए साल में शहरवासियों को 5 नए मेट्रो स्टेशन मिलने वाले हैं.

सुरंग में सफर

इतना ही नहीं कानपुर के लोगों को पहली बार सुरंग में सफर का आनंद भी मिलेगा.

ट्रायल सफल

मोतीझील से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक का काम पूरा हो चुका है. इसका ट्रायल सफल रहा है.

कहां चल रही

आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक अभी कानपुर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है, दोनों के बीच कुल 9 स्टेशन हैं.

5 मेट्रो स्टेशन का विस्तार

इसमें अब 5 नए मेट्रो स्टेशन का विस्तार होगा. जिसमें चुन्नीगंज ,नवीन मार्केट ,बड़ा चौराहा ,नयागंज और कानपुर सेंट्रल शामिल हैं.

5 मेट्रो स्टेशन का विस्तार

अंडरग्राउंड स्टेशन यह सभी स्टेशन अंडरग्राउंड हैं और इनमें सुरंग के भीतर मेट्रो ट्रेन चलेगी.

अंडरग्राउंड स्टेशन

यह सभी स्टेशन अंडरग्राउंड हैं और इनमें सुरंग के भीतर मेट्रो ट्रेन चलेगी.

अंडरग्राउंड स्टेशन

यह सभी स्टेशन अंडरग्राउंड हैं और इनमें सुरंग के भीतर मेट्रो ट्रेन चलेगी.

टाइम और किराया

आईआईटी कानपुर से सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बीच 15 KM के सफर में 25 मिनट का समय लगेगा. यात्रियों को 40 रुपये किराया देना होगा.

फुल स्पीड ट्रायल

अभी स्लो स्पीड ट्रायल हुआ है. 25 दिसंबर के बाद फुल स्पीड ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद नए साल में सफर का सपना पूरा होगा.

डिसक्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story