ट्रेन की भी होती है एक्सपायरी डेट? इतने साल में बदल जाते हैं डिब्बे

Shailjakant Mishra
Dec 20, 2024

ट्रेन साधन

ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह जाना बेहद आसान है. यात्रियों के लिए कई हाईटेक और बेहतरीन ट्रेने चलाई जा रही हैं.

लाइफलाइन

ट्रेन का किराया भी बेहद किफायती होता है, जिसके चलते रेलवे को भारत की लाइफलाइन भी कहा जाता है.

ट्रेन की लाइफ कितनी

ये तो सब ठीक है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ट्रेन की लाइफ कितने साल होती है.

इसके बाद कोच का क्या होता?

यह रेलवे ट्रैक पर कितने सालों तक दौड़ती है और इसके कोच की लाइफ खत्म होने के बाद उसका क्या होता है.

आइए जानते हैं

अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो चलिए आइए जानते हैं.

कितनी सेवा

ट्रेन के ICF कोच की लाइफ 25 से 30 साल के बीच होती है. यानी एक कोच 25 साल तक सेवा देता है.

मेंटेनेंस जरूरी

इस अवधि में यात्री कोच को हर 5 से 10 साल के बीच में मेंटेनेंस की भी जरूरत होती है. इसकी टूटी चीजों को बदला जाता है.

सेवा के बाद क्या होता

वहीं, जब कोच की सेवा खत्म हो जाती है तो इनको ऑटो कैरियर में बदल दिया जाता है. और NMG कोच में इस्तेमाल किया जाता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story