ट्रेन से एक जगह से दूसरी जगह जाना बेहद आसान है. यात्रियों के लिए कई हाईटेक और बेहतरीन ट्रेने चलाई जा रही हैं.
ट्रेन का किराया भी बेहद किफायती होता है, जिसके चलते रेलवे को भारत की लाइफलाइन भी कहा जाता है.
ये तो सब ठीक है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ट्रेन की लाइफ कितने साल होती है.
यह रेलवे ट्रैक पर कितने सालों तक दौड़ती है और इसके कोच की लाइफ खत्म होने के बाद उसका क्या होता है.
अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है तो चलिए आइए जानते हैं.
ट्रेन के ICF कोच की लाइफ 25 से 30 साल के बीच होती है. यानी एक कोच 25 साल तक सेवा देता है.
इस अवधि में यात्री कोच को हर 5 से 10 साल के बीच में मेंटेनेंस की भी जरूरत होती है. इसकी टूटी चीजों को बदला जाता है.
वहीं, जब कोच की सेवा खत्म हो जाती है तो इनको ऑटो कैरियर में बदल दिया जाता है. और NMG कोच में इस्तेमाल किया जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.