तहसील स्तर पर राजस्व विभाग का सबसे बड़ा आधिकारी तहसीलदार होता है. इसके नीचे नायब तहसीलदार होता है. यह तहसीलदार/नायब तहसीलदार और पटवारी के बीच की कड़ी कानूनगो होता है. इस तरह लेखपाल से बड़ा कानूनगो होता है.
यूपी में कानूनगो का वेतनमान 5200-20,200+ग्रेड पे 2800/- रुपये है.
राजस्व निरीक्षक या कानूनो के पद पर दो तरह से भर्ती होती है. पहली तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के जरिए. दूसरा तरीका ये है कि लेखपाल को पदोन्नत करके कानूनगो बनाया जाता है.
कानूनगो को राजस्व निरीक्षक या रेवन्यू इंस्पेक्टर भी कहते हैं. कानूनगो की भूमिका काफी हद तक सुपरवाइजर की होती है. लेखपाल जो भी रिकॉर्ड ले जाता है, कानूनगो उसे चेक करके अपनी मुहर लगाता है.