तहसील में कानूनगो की भूमिका

तहसील स्तर पर राजस्व विभाग का सबसे बड़ा आधिकारी तहसीलदार होता है. इसके नीचे नायब तहसीलदार होता है. यह तहसीलदार/नायब तहसीलदार और पटवारी के बीच की कड़ी कानूनगो होता है. इस तरह लेखपाल से बड़ा कानूनगो होता है.

Apr 10, 2023

कानूनगो को सैलरी

यूपी में कानूनगो का वेतनमान 5200-20,200+ग्रेड पे 2800/- रुपये है.

ऐसे होती है राजस्व निरीक्षक की भर्ती

राजस्व निरीक्षक या कानूनो के पद पर दो तरह से भर्ती होती है. पहली तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के जरिए. दूसरा तरीका ये है कि लेखपाल को पदोन्नत करके कानूनगो बनाया जाता है.

जमीन से जुड़े मामलों को देखता है

कानूनगो को राजस्व निरीक्षक या रेवन्यू इंस्पेक्टर भी कहते हैं. कानूनगो की भूमिका काफी हद तक सुपरवाइजर की होती है. लेखपाल जो भी रिकॉर्ड ले जाता है, कानूनगो उसे चेक करके अपनी मुहर लगाता है.

VIEW ALL

Read Next Story