कांवड़ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेनें, ऋषिकेश-हरिद्वार से लखनऊ तक कांवड़िये करेंगे नॉनस्टॉप यात्रा

Shailjakant Mishra
Jul 11, 2024

रेलवे

कांवड़ मेले की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है. इसको लेकर भारतीय रेलवे भी तैयारियों में जुट गया है.

अतिरिक्त ट्रेन

कांवड़ यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

5 मेला स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद रेल प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए 5 मेला स्पेशल और दो मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया है.

कौन सी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक योग नगरी-लखनऊ, मुरादाबाद-लक्सर, हरिद्वार-दिल्ली, दिल्ली योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी से बरेली के लिए मेला स्पेशल चलाई जाएगी.

मेमू

दिल्ली-सहारनपुर और दिल्ली शामली मेमू ट्रेन को विस्तार देते हुए कांवड़ यात्रा तक हरिद्वार तक चलाने का प्रस्ताव दिया गया है.

6 ट्रेन का स्टॉपेज निर्धारित

कांवड़ मेला स्टेशनों पर मेला स्टेशनों पर आधा दर्जन ट्रेनों के स्टॉपेज निर्धारित किए है. सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर में भी दो अतिरिक्त कोच लगेंगे.

इन ट्रेन में अतिरिक्त कोच

हरिद्वार, ऋषिकेश के बीच चलने वाली पैसेंजर, चंदौसी-ऋषिकेश पैसेंजर, में 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच 3-3 जनरल कोच और जोड़े जाएंगे.

स्टापेज

लिंक एक्सप्रेस, उज्जयिनी, देहरादून-इंदौर, ओखा एक्सप्रेस, कोच्चिविली एक्सप्रेस, हेमकुंड, बरेली-दिल्ली स्पेशल हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर, राजघाट में विशेष व्यवस्था.

रायवाला और मोतीचूर में स्टॉपेज मंजूर करने के साथ ही सहारनपुर तक आने-जाने वाली दो ट्रेन को हरिद्वार चलाने का निर्णय लिया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story