Karwa Chauth Chand kab niklega: लखनऊ से गाजियाबाद तक, देखें किस शहर में कब दिखेगा चांद

Zee News Desk
Nov 01, 2023

दिल्ली-मुंबई

दिल्ली में चांद रात 08:15 बजे दिखाई देगा. मुंबई में चांद दिखने की टाइमिंग रात 08:59 बजे है.

कोलकाता-चेन्नई

चेन्नई में रात 08:43 बजे चांद का दीदार कर सकेंगे. कोलकाता में चांद निकलने का समय शाम 07:46 बजे है.

लखनऊ-देहरादून

लखनऊ में चांद रात 08:05 बजे नजर आएगा. वहीं देहरादून में चांद दिखने का समय रात 08:06 बजे है.

गुरुग्राम-फरीदाबाद

गुरुग्राम में चांद रात 8 बजकर 16 मिनट पर नजर आएगा. वहीं फरीदाबाद में चांद निकलने की टाइमिंग रात 08:15 है.

नोएडा-गाजियाबाद

नोएडा और गाजियाबाद में चांद रात 08:14 बजे दिखाई देगा.

अहमदाबाद-गांधीनगर

अहमदाबाद में चांद रात 08:50 बजे दिखाई देगा. गांधीनगर में रात चांद दिखने का समय 08:43 बजे है.

शिमला-चंडीगढ़

शिमला में चांद रात 08:07 बजे नजर आएगा. चंडीगढ़ में चांद दिखने का समय रात 08:10 बजे है.

भोपाल- रायपुर

भोपाल में चांद दिखने की टाइमिंग रात 08:29 बजे है. रायपुर में चांद रात 08:17 बजे दिखाई देगा.

पटना-रांची

पटना में चांद दिखने का समय शाम 07:51 बजे है. रांची में चांद का दीदार शाम 07:56 बजे कर पाएंगे.

जयपुर-जम्मू

जयपुर में चांद रात 08:26 बजे और जम्मू में चांद रात 08:12 बजे दिखाई देगा.

हैदराबाद-भुवनेश्वर

हैदराबाद में चांद रात 08:31 बजे नजर आएगा. भुवनेश्वर में 08:02 बजे चांद को देख सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story