क्या मर्द रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत, जानें क्या कहते हैं शास्त्र
1 नवंबर 2023 बुधवार को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा. करवा चौथ पर अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ पति अपनी पत्नी के लिए व्रत रखते हैं.
आमतौर पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. लेकिन पति भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र की कामना से यह व्रत कर सकते हैं.
करवा चौथ के लिए सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं और फिर चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं.
आजकल समय काफी बदल गया है और पति-पत्नी का रिश्ता बराबरी का बन गया है. अब केवल पत्नी ही नहीं, बल्कि पति भी करवा चौथ का व्रत करते हैं.
इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन भी खुशहाली आती है.
करवा चौथ का व्रत माताओं के लिए अत्यन्त फल कारी है, क्यों कि माताएं अपने पतियों की लम्बी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए रखती हैं.
यह व्रत महिलाओं के लिए ही है. पतियों के व्रत रखने की बात कहीं भी नहीं लिखी गई है. लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में पति भी इस व्रत को रख सकतें हैं.
पति की दीर्घायू और उत्तम स्वास्थ्य को लेकर किया गया यह संकल्प खंडित ना हो, इसलिए यदि कोई व्रती महिला गर्भवती है या फिर किसी बीमारी के कारण व्रत नहीं कर पाती तब पति उस संकल्प को निभाने के लिए व्रत रख पूजा में पत्नी का सहयोग कर सकता है. क्यों की पति पत्नी एक-दूसरे के पूरक होते हैं.
दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.