करवा चौथ के लिए नोएडा की इन मार्किट से खरीदें 500 रुपये में खरीदें साड़ी

Preeti Chauhan
Oct 15, 2024

करवा चौथ 20 24

करवा चौथ 20 अक्तूबर 2024 को मनाया जा रहा है. शादीशुदा महिलाएं बहुत पहले से ही करवा चौथ की शॉपिंग शुरू कर देती हैं.

नहीं की खरीदारी

अगर आप अब तक करवा चौथ के लिए किसी कारण से अब तक कुछ नहीं खरीद पाई हैं तो अभी भी आपके पास समय है.

एक जगह सारा सामान

अगर आप अलग-अलग जगह जाकर समय बर्बाद नहीं करना चाहतीं, तो हम नोएडा के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में आपको बताते हैं, जहां जाने पर एक ही जगह आपको सारा समान मिल जाएगा .

सस्ती साड़ी की तलाश

आपका बजट कम है और सस्ती साड़ी की तलाश में हैं तो नोएडा के इन बाजारों का रूख कर सकती हैं.

500 रुपये में सुंदर साड़ियां

यहां आपको 500 रुपये में सुंदर साड़ियां मिल जाएंगी. आइए एक नजर डालते हैं इन बाजारों पर

नोएडा सेक्टर 18

यहां आपके लिए शॉपिंग के बहुत से ऑप्शन हैं. यहां आपको सस्ती और अच्छी साड़ियां मिल जाएंगी.

सुनहरी मार्किट

ये बाजार अट्टा मार्किट की तरह ही फेमस है. ये सेक्टर 18 के पास ही है. यहां पर आप करवा चौथ के लिे साड़ियां के साथ-साथ ज्वेलरी भी कम दामों में खरीद सकती हैं.

ब्रह्मपुत्र मार्किट

अगर सेक्टर 18 की अट्टा मार्किट न जा पाएं तो आप ब्रह्मपुत्र मार्किट जा सकती हैं. यहां आपको हर तरह की साड़ी मिल जाएगी. त्योहारी सीजन में ये बेस्ट बाजार है.

इंदिरा मार्किट

नोएडा सेक्टर 27 में शॉपिंग करने के लिए इंदिरा मार्किट बहुत बढ़िया है. यहां आप करवाचौथ के लिए अच्छी और सस्ती साड़ियां खरीद सकती है.

नोएडा सेक्टर 22

नोएडा का सेक्टर 22 करवा चौथ की शॉपिंग के लिए बहुत अच्छा है. यहां पर आपको हर वैरायटी की साड़ी मिल जाएगी.

आम्रपाली मार्किट

आम्रपाली मार्किट सेक्टर 76 में हैं. ये करवाचौथ की शॉपिंग के लिए वेस्ट है. आप कपड़ों के अलावा और भी जरुरत की चीजें खरीद सकती हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story