हिन्दू मान्यताओं के अनुसार काशी का निर्माण भगवान शिव ने कराया था , जो लगभग 4000 वर्ष पूर्व हुआ था
AI की इन तस्वीरों में देखिए 100 साल बाद काशी का अद्भुत नज़ारा
ये हिन्दुओ का प्रमुख स्थल और ऋषियों की तपोभूमि कहलाती है
काशी घूमने हर साल हज़ारो की संख्या में श्रदालु आते है
गंगा नदी के तट पर बना काशी शहर हज़ारो वर्षो पुराना है
स्कंद पुराण, रामायण एवं महाभारत जैसी ग्रथों में इसका वर्णन मिलता है , वाराणसी को कम से कम 3000 साल पुराना माना जाता है
ये शहर मलमल और रेशमी कपड़ों, इत्रों, हाथी दाँत और शिल्प कला के लिए जाना जाता है