Eye Donation: आखें दान करना एक महादान है लेकिन कुछ फैलाए गे भ्रम से लोगों में आंखें दान करने को लेकर हिचक होती हैं.
जीवित व्यक्ति की आंखों को दान नहीं किया जा सकता है.
कॉर्निया से नेत्रहिन व्यक्ति को ही नेत्रदान का लाभ हो सकता है.
मृत्यु के एक घंटे के भीतर ही कॉर्निया को निकालना जरूरी होता है.
केवल 15 से 20 मिनट के वक्त में ही नेत्रदान किया जा सकता है.
नेत्रदान करने में कोई पैसे नहीं खर्च होता है.
दान की गई आंखों को कभी भी खरीदा या बेचा नहीं जा सकता है.
नेत्रदाता बनने के लिए केवल आपको नजदीकी नेत्र बैंक से संपर्क करना होगा.
मृत्यु के बाद किसी आंखों को इसके परिवार वाले दान करना चाहें तो नेत्र बैंक में इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. पहले से पंजीकरण न हो तब भी करवाया जा सकता है.
मधुमेह, कैंसर, उच्च रक्तचाप व चश्मा लगाने वाले भी आंखें दान कर सकते हैं.
नेत्रदान कौन नहीं कर सकता है?- एड्स, सिफलिस या रक्त संबंधी संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति