नेत्रदान से जुड़ी विशेष जानकारियां

Eye Donation: आखें दान करना एक महादान है लेकिन कुछ फैलाए गे भ्रम से लोगों में आंखें दान करने को लेकर हिचक होती हैं.

Padma Shree Shubham
Sep 10, 2023

जीवित व्यक्ति

जीवित व्यक्ति की आंखों को दान नहीं किया जा सकता है.

नेत्रदान का लाभ

कॉर्निया से नेत्रहिन व्यक्ति को ही नेत्रदान का लाभ हो सकता है.

कॉर्निया

मृत्यु के एक घंटे के भीतर ही कॉर्निया को निकालना जरूरी होता है.

5 से 20 मिनट का समय

केवल 15 से 20 मिनट के वक्त में ही नेत्रदान किया जा सकता है.

पैसे नहीं खर्च होता

नेत्रदान करने में कोई पैसे नहीं खर्च होता है.

खरीदना या बेचना

दान की गई आंखों को कभी भी खरीदा या बेचा नहीं जा सकता है.

नेत्रदाता के लिए

नेत्रदाता बनने के लिए केवल आपको नजदीकी नेत्र बैंक से संपर्क करना होगा.

नेत्र बैंक

मृत्यु के बाद किसी आंखों को इसके परिवार वाले दान करना चाहें तो नेत्र बैंक में इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. पहले से पंजीकरण न हो तब भी करवाया जा सकता है.

उच्च रक्तचाप

मधुमेह, कैंसर, उच्च रक्तचाप व चश्मा लगाने वाले भी आंखें दान कर सकते हैं.

संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति

नेत्रदान कौन नहीं कर सकता है?- एड्स, सिफलिस या रक्त संबंधी संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति

VIEW ALL

Read Next Story