क्या आप जानते हैं?

वाइन,व्हिस्की, वोदका, बियर, जिन, ब्रांडी और अन्य शराब के बीच में काफी बड़ा अंतर होता है.

Preeti Chauhan
Jun 10, 2023

व्हिस्की/Whisky

गेहूं और जौ से बनी Whisky में अल्कोहल की आत्रा ज्यादा होती है. व्हिस्की में 30 से लेकर 65% तक Alcohol होता है.

अल्कोहल मात्रा

अलग-अलग ब्रांड की व्हिस्की में अल्कोहल की मात्रा भी अलग अलग होती है. Whisky को बनाने के लिए गेहूं और बारली फर्मेंट करने के बाद कुछ समय के लिए ओट कास्क में रखा जाता है.

वोदका/Vodka

फ्लेवर के हिसाब से बाजार में वोदका आती है. Vodka में अल्कोहल की मात्रा 40 से लेकर 60% होती है.

ऐसे बनती है वोदका

आलू से निकलने वाले स्टार्च को फर्मेंट के साथ डिस्टिल्ड करके बनाई जाती है. इसके अलावा वोदका को अनाज और शिरे से बनाया जाता है .

बियर/Beer

फल और साबुत अनाज के रस से बीयर बनाई जताई है. बियर में 4 से लेकर 8% तक ही अल्कोहल की मात्रा होती है.

जिन/Gin

ग्रेन को फर्मेंट करने के बाद उसे डिस्टिल्ड कर निकाला जाता है. डिस्टिल्ड करने के टाइम पर इसमें जुनिपुर बेरीज मिलाए जाते है.

जिन में अल्कोहल

जिन में बेरीज मिलाने के बाद इसमें कई बोटैनिकल डाला जाता है. जीन भी एक तरीके से वोदका ही है. जिन में 35 से लेकर 55% तक अल्कोहल होता है.

रम/Rum

सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास दिलाने वाली रम/Rum डिस्ट्रिल्ड ड्रिंक है. फर्मेंटेड गन्ने से रम बनाई जाती है. रम में 40% तक अल्कोहल होता है.

रेड वाइन/Red Wine

लाल और काले अंगूर से रेड वाइन तैयार की जाती है. रेड वाइन एक तरह से फर्मेंटेड ग्रेप जूस है. कुचले हुए अंगूरों को ओक बैरल में एक से लेकर दो सप्ताह के लिए फर्मेंट किया जाता है.

रेड वाइन में अल्कोहल

ओक बैरल में एज्ड करने के बाद रेड वाइन तैयार की जाती है. Red Wine में 14% तक अल्कोहल की मात्रा होती है.

शैंपेन/Champagne

शैंपेन एक तरह से स्पार्कलिंग वाइन होती है. Champagne को रेड ग्रपेस से तैयार किया जा सकता है. इसमें 11% तक एल्कोहल की मात्रा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story