अनंत चतुर्दशी के दिन कतई न करें ये काम

Padma Shree Shubham
Sep 15, 2023

चतुर्दशी तिथि

भाद्रपद माह की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाते हैं, इस दिन विष्णुजी, यमुना नदी और शेषनाग की पूजा की जाती है.

भगवान विष्णु

इस दिन भगवान विष्णु को अनंत सूत्र अर्पित करके ही बांधा जाता है, 14 गांठ अवश्य ही बांधे का विधान है.

अनंत सूत्र

अनंत सूत्र एक बार बांधने के बाद एक साल तक अवश्य बांधे रखें.

व्रत

अनंत चतुर्दशी पर जब व्रत रखा जाता तब केवल एक समय और मीठा भोजन खाना चाहिए.

ब्राह्मणों को भोजन

अनंत चतुर्दशी वाले दिन अवश्य ही ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दक्षिणा दें.

दूसरों को हानि

अनंत चतुर्दशी के दिन ऐसा काम करने से बचें जिससे दूसरों को हानि पहुंचती हो. पशु-पक्षियों को परेशान न करें.

मांस और मदिरा

अनंत चतुर्दशी के दिन गलती से भी मांस और मदिरा का सेवन न करें और लड़ाई झगड़ा तो कतई न करें.

अशुभ फल

अनंत चतुर्दशी के दिन कभी भी बांधा गया सूत्र बिल्कुल न तोड़ें नहीं तो इसके अशुभ फल प्राप्त हो सकते हैं.

रेशम व सूता

अनंत चतुर्दशी के दिन रेशम व सूते के धागे से बने सूत्र तको ही बांधें, नहीं तो मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं.

प्याज और लहसून

अनंत चतुर्दशी के दिन प्याज और लहसून का बिल्कुल सेवन न करें.

VIEW ALL

Read Next Story