Vastu Tips for Money Plant: मनी प्लांट के पौधे से जुड़े कुछ नियम जिसे जरूर जानना चाहिए.
सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा देने वाले मनी प्लांट के पौधा को कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए.
मनी प्लांट का पौधा हमेशा ही घर के मुख्य द्वार के भीतर रखना चाहिए.
किसी भी व्यक्ति के साथ मनी प्लांट के पौधे का लेन-देन न करें, घर में आर्थिक तंगी आ सकती है.
मनी प्लांट को उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें, ऐसा करने से धन हानि हो सकती है.
मनी प्लांट लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण-पूर्व दिशा को माना गया है. यह भगवान गणेश की दिशा है और अति शुभ है.
मनी प्लांट के पौधे को हमेशा ही हरा-भरा रखे, इसका सूखना घर में दुर्भाग्य ला सकता है.
मनी प्लांट अगर कांच के बोतल या बाउल में लगा है इसका पानी बदलते रहें.
मनी प्लांट का पौधा किसी को गिफ्ट के रूप में कभी न दें. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि की कमी आ सकती है.
मनी प्लांट को कभी भी प्लास्टिक के बोतल में या प्लास्टिक के गमले में न लगाएं. इसे हमेशा मिट्टी के गमले या कांच के बर्तन में ही लगाएं.
मनी प्लांट की लताएं या बेल जमीन को नहीं छूनी चाहिए, ऐसे में इसे जिस बोतल में लगाएं उसे ऊंचाई पर टांग दें.