गर्म बियर पीने से आपका स्वाद खराब हो सकता है. यह आपका मोमेंट खराब कर सकता है. अगर आप बियर पीने का पूरा मजा लेना चाहते हैं. तो आपको हमेशा ठंडी बियर ही पीनी चाहिए.
ठंडी बीयर पीने से आपका स्वाद और पार्टी का मजा बरकरार रहेगा. इसके अलावा यह आपके लिए आनंददायी तो रहगा ही साथ ही बीयर की असली खुशबू को भी आप महसूस कर सकते हैं
आप इस बात से वाकिफ तो होंगे ही कि रम, व्हिस्की, बीयर के लिए अलग-अलग गिलास का इस्तेमाल किया जाता है
बीयर के लिए भी अलग से गिलास बनाया गया है. आप भी बियर के स्पेशल गिलास में ही बियर का सेवन करें. इससे आपको बियर पीने में अलग ही आनंद मिलेगा
बियर को गिलास में निकालते समय इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी गिलास को पूरा न भरें. बियर का गिलास हमेशा आधा भरें
गिलास में बियर निकालते समय उनमें झाग बन जाता है. लोग झाग को हटा देते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल न करें. बीयर हमेशा झाग के साथ ही पीए
बियर वैसे तो आप अपनी इच्छा अनुसार पी सकते हैं. कुछ लोग दिन भर की थकान उतारने के लिए रात के से बियर पीना पसंद करते हैं
वैसे तो बीयर पीने के काफी सारे लाभ होते हैं. लेकिन अगर आप रोजाना बीयर पीते हैं. तो यह आपके लिए नुकसानदायी भी हो सकता हैं
बियर पीने में जल्दबाजी न करें, महफ़िल में जब तक सबके हाथ में गिलास न आ जाए, तो तब आप पीना शुरू न करें
पार्टी में आपके साथ वालों के हाथ में गिलास आने के बाद ही आप बियर या शराब पीना शुरू करें, लेकिन चियर्स करना बिल्कुल न भूलें. इससे आपका बियर पीना का आनंद और भी बढ़ जाएगा