बीयर हमेशा ठंडी करके ही पीएं

गर्म बियर पीने से आपका स्वाद खराब हो सकता है. यह आपका मोमेंट खराब कर सकता है. अगर आप बियर पीने का पूरा मजा लेना चाहते हैं. तो आपको हमेशा ठंडी बियर ही पीनी चाहिए.

Zee News Desk
Aug 25, 2023

स्वाद और खुशबू

ठंडी बीयर पीने से आपका स्वाद और पार्टी का मजा बरकरार रहेगा. इसके अलावा यह आपके लिए आनंददायी तो रहगा ही साथ ही बीयर की असली खुशबू को भी आप महसूस कर सकते हैं

बियर और व्हिस्की

आप इस बात से वाकिफ तो होंगे ही कि रम, व्हिस्की, बीयर के लिए अलग-अलग गिलास का इस्तेमाल किया जाता है

स्पेशल गिलास

बीयर के लिए भी अलग से गिलास बनाया गया है. आप भी बियर के स्पेशल गिलास में ही बियर का सेवन करें. इससे आपको बियर पीने में अलग ही आनंद मिलेगा

पूरा न भरें गिलास

बियर को गिलास में निकालते समय इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी गिलास को पूरा न भरें. बियर का गिलास हमेशा आधा भरें

झाग

गिलास में बियर निकालते समय उनमें झाग बन जाता है. लोग झाग को हटा देते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल न करें. बीयर हमेशा झाग के साथ ही पीए

बियर पीने का सही समय

बियर वैसे तो आप अपनी इच्छा अनुसार पी सकते हैं. कुछ लोग दिन भर की थकान उतारने के लिए रात के से बियर पीना पसंद करते हैं

क्या रोज पी सकते हैं बियर?

वैसे तो बीयर पीने के काफी सारे लाभ होते हैं. लेकिन अगर आप रोजाना बीयर पीते हैं. तो यह आपके लिए नुकसानदायी भी हो सकता हैं

चियर्स बोलकर पिएं बियर

बियर पीने में जल्दबाजी न करें, महफ़िल में जब तक सबके हाथ में गिलास न आ जाए, तो तब आप पीना शुरू न करें

करें चियर्स

पार्टी में आपके साथ वालों के हाथ में गिलास आने के बाद ही आप बियर या शराब पीना शुरू करें, लेकिन चियर्स करना बिल्कुल न भूलें. इससे आपका बियर पीना का आनंद और भी बढ़ जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story