बेहद प्रिय है भारतीयों को यह रम, जानें इसके कुछ दिलचस्प कहानी

Oct 26, 2023

मार्केट में लॉच

old monk साल 1954 में शराब प्रेमियों के लिए मार्केट में लॉच किया गया था.

सजा के रखते हैं

रम प्रेमी ओल्ड मॉन्क का मजा लेने के लिए पीने के बाद उसके बोतल को अपने घर में सजा के रखते हैं.

अतरंगी बोतल

ओल्ड मॉन्क की बोतल बहुत अतरंगी होती है. इस बोतल का शेप किसी आदमी के शक्ल की होती है.

दुनिया की फेवरेट रम

आइए जानते हैं. कैसे यह भारतीय रम बनी दुनिया की फेवरेट रम.

कर्नल वेद रतन

मोहन मिकिन लिमिटेड ओल्ड मॉन्क कंपनी के निर्माता कर्नल वेद रतन है.

साल 1954

साल 1954 में वेद रतन ने यह रम लॉन्च किया तो इसका आइडिया कहां से आया उनको, आइए जानते हैं.

संतों के जीवनशैली से प्रभावित

दरअसल वेद रतन रम लॉन्च करने से पहले यूरोप के दौरे पर थे. वह वहा के संतों के जीवनशैली से इतने प्रभावित हो गये थे कि वह उनके जीवनशैली पर एक शराब बनाने की सोचने लगे थे.

बेनेडिक्टिन संतों

बेनेडिक्टिन संतों के सम्मान में ही वेद रतन ने इस रम का नाम ओल्ड मॉन्क रखा.

एचजी मीकिन

जहां तक बोतल पर वह खुशमिजाज चेहरे की बात है, तो वह एचजी मीकिन की है. यह वह शख्स हैं जिन्होंने वेद रतन के साथ शराब की फैक्ट्री खरीदी थी.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK किसी भी प्रकार के नशे को बढ़ावा नहीं देता है.

VIEW ALL

Read Next Story