रोहित बनाम क्लासेन, देखें वर्ल्डकप में 45 नंबर की जर्सी में कौन किस पर भारी

Zee News Desk
Oct 27, 2023

सोशल मीडिया पर इस समय दो खिलाड़ियों को लेकर जमकर हल्ला मचा हुआ है. ये हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम है.

इसके पीछे की वजह है दोनों का मौजूद वर्ल्डकप में धुआंधार प्रदर्शन. रोहित-क्लासेन की ताबड़तोड़ बैटिंग देखने के लिए फैंस में दीवानगी देखने को मिल रही है.

दोनों में कुछ समानताएं भी हैं. जैसे रोहित शर्मा और हेनरी क्लासेन दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा और हेनरिक क्लासेन की जर्सी का नंबर भी एकसमान है. दोनों 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं.

दोनों के बल्ले से छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है. रोहित अब तक 17 छक्के जड़ चुके हैं जबकि क्लासेन 15 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं.

रोहित ने अब तक 5 मैचों में 62.20 के औसत से 311 रन ठोके हैं. वहीं क्लासेन ने इतने ही मैच में 57.60 की औसत से 288 रन बनाए हैं.

आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में क्लासेन का बल्ला चला तो वह छक्कों के साथ ही रनों के मामले में भी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं.

स्ट्राइक रेट की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान ने 133.48 से रन बनाए हैं जबकि क्लासेन का स्ट्राइक रेट 150.79 है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लासेन ने 61 गेंदों पर सैकड़ जड़ दिया.वर्ल्डकप में सबसे तेज सेंचुरी की लिस्ट में वह छठवे नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 63 गेंदों में शतक जमाया था.

रोहित शर्मा ने अब तक 33 चौके जमाए हैं जबकि हेनरिक क्लासेन अब तक 22 चौके जड़ चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story