कुछ नंबर हमारे लिए अशुभ होती है. उसे दिन या फिर उस नंबर से संबंधित कार्य करने में लोग सहम जाते हैं.
ऐसे में 13 नंबर सबसे अशुभ माना जाता है. लोग उस समय तो और सहम जाते हैं. तारीख 13 हो और दिन शुक्रवार हो.
अमूमन आप सभी ने देखा होगा कि किसी भी अपार्टमेंट में 13 नंबर का फ्लोर नहीं होता ना ही किसी होटल में 13 नंबर का कमरा होता है.
यूरोप महाद्वीप के लोग 13 तारीख को बहुत अशुभ मानते हैं.
13 तारीख को यूरोपीयन लोग 'फ्राइडे द थर्टिथ' कहते हैं.
13 नंबर में संतुलन की कमी दिखती है.
खासकर ईसाई धर्म को मानने वाले लोगो के लिए बहुत अशुभ होता है. क्योंकि इसी दिन उनके प्रभु जीसस को सूली पर चढ़ाया गया था.
13 नंबर का डर इस प्रकार यूरोप के लोगों में घर कर गया हैं कि ना वह 13 तारीख को हवाई यात्रा करना चाहते हैं. और ना ही 13 नंबर टेबल पर खाना खाना नहीं खाते हैं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.