इस सब्जी के छिलके से आलिया भट्ट की तरह निखरने लगेगी आपकी स्किन, चेहरे पर आने लगेगा ग्लो

Zee News Desk
Oct 20, 2023

झुर्रियों को कम करता है

चुकंदर के सेवन से चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां धीरे-धीरे कम हो जाती हैं. चुकंदर फाइन-लाइंस को कम करने में असरदार है.

स्किन पर एक्स्ट्रा निखार

चुकंदर के छिलके खाने से चेहरे में चमक बढ़ती है, साथ ही स्किन काफी सॉफ्ट हो जाती है.

गुलाबी लिप्स

चुकंदर के छिलकों को रोजाना लिप्स पर लगाने से मात्र10 दिन के अंदर आपके लिप्स गुलाबी हो जाएंगे.

स्किन टोनर

चुकंदर के छिलके को स्किन टोनर के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं. ये आपकी स्किन की टोनिंग को बेहतर बनाता है और इससे त्वचा में निखार आता है.

डैंड्रफ से मिलती है राहत

चुकंदर के छिलकों के प्रयोग से डैंड्रफ की परेशानी बिल्कुल खत्म हो जाती है,और बाल बिल्कुल मुलायम हो जाते है.

डार्क सर्कल

आंखों के नीचे डार्क सर्कल है तो लगातार 10 से 15 दिनों तक चुकंदर के छिलकों का प्रयोग करे चेहरा पहले से काफी ग्लो करने लगेगा.

चुकंदर के छिलकों से बनाएं टोनर

चुकंदर के छिलकों को पानी में भिगोकर रख दें,सुबह पानी को छान लें और इसका इस्तेमाल करें, सप्ताह में 2 बार इसका प्रयोग करें स्किन की खूबसूरती में निखार आएगा.

सिर की खुजली दूर

चुकंदर के छिलके के अंदर वाले भाग को स्कैल्प पर रगड़ें. ऐसा करने से न सिर्फ आपको खुजली से राहत मिलेगी, बल्कि डेड स्किन सेल्स भी हट जाएंगी.

भारी मात्रा में विटामिन सी

चुकंदर में मौजूद भारी मात्रा में विटामिन सी हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story