गंगाजल सचमुच चमत्कारी, इसलिए गंगा जल में कभी नहीं पड़ते कीड़े

Sandeep Bhardwaj
Apr 02, 2024

गंगाजल में कीड़े क्यों नहीं पड़ते, अद्भुत रहस्य जानें

गंगाजल का महत्त्व

हमारे यहां गंगा को सबसे पवित्र नदी माना जाता है. इसका धार्मिक महत्त्व बहुत अधिक है.

गंगाजल का महत्त्व

घर में हर शुभ कार्य में गंगाजल की जरुरत पड़ती है.

पवित्र गंगाजल

लोग घरों में गंगाजल भरकर रखते हैं लेकिन यह सालों तक भी खराब नहीं होता.

पवित्र गंगाजल

गंगाजल सालों बाद भी खोलेंगे तो पानी वैसा ही मिलेगा जैसा भरते समय था. एकदम स्वच्छ और पवित्र.

वैज्ञानिक पक्ष

गंगा के जल में भारी मात्रा में गंधक, सल्फर और खनिज पाई जाती हैं. गंधक पानी को ख़राब नहीं होने देता.

वैज्ञानिक पक्ष

गंगाजल में हिमालय की अनेक तरह की औषधीय जड़ी-बूटियां भी पाई जाती हैं. जो पानी को सड़ने से बचाता है.

आध्यात्मिक कारण

गंगा को शिवजी ने अपने सिर में धारण किया हुआ है और हमेशा पवित्र रहने का वरदान दिया है.

आध्यात्मिक कारण

गंगा जल हर पाप को नष्ट करके मोक्ष देती है तभी इनका जल कभी भी मलिन नहीं होता.

आध्यात्मिक कारण

गंगा जल सभी नदियों में सबसे सर्वश्रेष्ठ है. यह हमेशा स्वच्छ और पवित्र रहती है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story