क्या लिफ्ट में शीशे खुद को देखने के लिए लगे होते हैं? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Pradeep Kumar Raghav
Aug 16, 2024

लिफ्ट में आइना क्यों

अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो ज्यादतर लिफ्ट में आईना लगा होता है लेकिन क्या आपको इसकी वजह पता है?

लिफ्ट में नहीं होते थे शीशे

दरअसल पहले लिफ्ट में शीशे नहीं लगे होते थे, जिसकी वजह से लोगों को यह लगता था कि लिफ्ट बहुत तेज चल रही है.

डर जाते थे लोग

जब पहले लिफ्ट में शीशे नहीं लगे होते थे तो कुछ लोग लिफ्ट की तेज गति से डर जाते थे, या फिर अकेले होने पर उन्हें अकेलापन सताता था.

गति को लेकर शिकायतें

जब लिफ्ट में आईना नहीं होता था तो लोग लिफ्ट की गति को लेकर शिकायत करते थे. लोगों का कहना था कि लिफ्ट बहुत तेज या बहुत धीमी चल रही है.

लिफ्ट की गति पर जाता है ध्यान

लिफ्ट जैसे ही बंद होती थी लोगों का ध्यान लिफ्ट के ऊपर या नीचे जाने पर केंद्रित हो जाता था, जिसकी वजह से उन्हें एक अजीब तरह का भय होता था.

गंभीरता से शिकायतों पर विचार

लिफ्ट की गति को लेकर जब बहुत से लोगों की शिकायत आने लगी तो इंजीनियरों ने गंभीरता से लिफ्ट के डिजायन आदि पर विचार किया.

इंजीनियरों ने निकाला हल

काफी सोच विचार के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि अगर किसी तरह से लिफ्ट की गति से लोगों का ध्यान भटका दिया जाए तो उन्हें डर नहीं लगेगा.

ध्यान भटकाने के लिए आईना

लोगों को लिफ्ट की गति और लिफ्ट में अकेलेपन का डर न सताये इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लिफ्ट में आईना लगाया जाने लगा.

आईना होने पर खुद को निहारते हैं लोग

लिफ्ट में आईना देख ज्यादातर लोग खुद को निहारने लगते हैं इस बीच उन्हें लिफ्ट की गति का पता ही नहीं लगता और समय कब बीत जाता है पता नहीं लगता.

VIEW ALL

Read Next Story