सपने में मृत परिजन का दिखना शुभ या अशुभ, देखें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

Pradeep Kumar Raghav
Aug 16, 2024

स्वर्गवासी परिजन का बीमार दिखना

किसी स्वर्गवासी परिजन का सपने में बीमार दिखने के मतलब है कि उसकी कोई ऐसी इच्छा है जो वह पूरी करवाना चाहता है.

बीमारी से मरने वाला स्वस्थ दिखे

अगर कोई व्यक्ति बीमार होकर मरता है लेकिन सपने में आपको वह स्वस्थ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि उसे अच्छा जन्म मिल गया है.

मृत परिजन का आपसे बात करना

अगर सपने में कोई मृत परिजन आपसे बात करते हुए दिखाई दे तो यह शुभ संकेत है. इसका मतलब होता है कि आपके अधूरे या अटके हुए कार्य पूरे होने वाले हैं.

मृत परिजन का सलाह देना

अगर सपने में आपका कोई मृत रिश्तेदार आपको सलाह दे रहा है तो उसकी सलाह अवश्य मानें वह आपको अनहोनी से बचा रहा है.

क्रोधित या रोता हुआ मृत परिजन

अगर सपने में कोई परिजन आपको रोते हुए या क्रोधित दिखे तो इसका मतलब होता है कि उसकी कोई इच्छा अधूरी रह गई जिससे वो अभी असंतुष्ट है.

कुछ बताने की कोशिश

अगर सपने में कोई मृत परिजन बार- बार आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहा है और आप समझ नहीं पा रहे हैं तो समझो आप पर कोई संकट आने वाला है.

मृत परिजन का चुप्पी साधना

सपने में मृत परिजन आपसे कुछ बोल नहीं रहा है और चुप्पी साधे हुए है तो समझिये कि वह यह जताने की कोशिश कर रहा है कि आप कुछ गलत कर रहे हैं या गलत करने वाले हैं.

मृत परिजन का आशीर्वाद

अगर सपने में कोई मृत रिश्तेदार आपको आशीर्वाद देता है और कुछ नहीं कहता है तो यह शुभ संकेत है इसका अर्थ है आपका कोई काम सफल होने वाला है.

DISCLAIMER

लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story