कृति सेनन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं.
कृति सेनन ने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म से की.
साजिद नाडियाडवाला की नजर कृति सेनन पर जब पड़ी तो बॉलीवुड में उन्हें मौका दिया.
हिंदी सिनेमा में हिरोपंती फिल्म से कृति सेनन ने कदम रखा जहां लोगों ने उन्हें पहचाना.
कृति सेनन की 29 से 30 करोड़ रुपए कुल नेट वर्थ हैं.
कृति सेनन एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए लेती थी लेकिन अब 4 करोड़ चार्ज करने लगी हैं.
कृति सेनन ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए खूब कमाई करती हैं.
कृति सेनन का कई ब्रांड बाटा, अर्बन क्लैप, फेम, टाइटन रागा समेत कई के साथ एंडोर्सेंट है.
इन एंडोर्सेंट से हर साल 2 करोड़ रुपयों की कमाई अभिनेत्री करती है.
फिल्मों में शानदार काम कर रहीं कृति सेनन एक बिजनेस वुमन के तौर पर अच्छा कर रही हैं.
कृति सेनन ने फिटनेस कम्यूनिटी में इन्वेस्ट किया इसका नाम द ट्राइब है.
ब्लू बटरफ्लाई नाम का प्रोडक्शन हाउस भी कृति सेनन ने खोला है.
वहीं वह अपने बर्थडे पर H से शुरू होने वाले नए ब्रांड को भी अभिनेत्री लॉन्च कर सकती हैं.