इन अचूक उपायों से आर्थिक स्थिति करें मजबूत Sawan 2023 Tips

सावन में इस उपायों को जरूर आजमाएं

Padma Shree Shubham
Jul 27, 2023

सावन में शाम को मंदिर में शिवजी को जल अर्पित कर शिव के पंचाक्षर मंत्र का 108 बार जाप करें. यह मंत्र है- नमः शिवाय.

इसके बाद वहीं मंदिर में ही मां लक्ष्मी के मंत्र जाप करें. यह मंत्र है- ‘ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नम:’.

शिवजी की आरती शाम में करें और फिर मां लक्ष्मी की भी आरती करें. धन संबंधी परेशानी दूर होगी.

सावन में शाम को जल और बेल पत्र शिवलिंग पर अर्पित करें और सफेद मिठाई का भोग चढ़ाएं, साथ ही मां लक्ष्मी को खीर का भोग अर्पित करें.

पहले शिव पंचाक्षर स्तोत्र पढ़ें, इसके बाद मां लक्ष्मी के विशेष मंत्र का पूरे मन से जाप करें. यह मंत्र है- ‘महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै चधीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्’.

सावन के शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर यदि आप बेल का पौधा लगाएं तो लाभ होगा.

सावन में शिवलिंग यदि जल अर्पित कर सफेद चंदन का टीका लगाएं और फिर मदार का फूल अरपित करें, मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं तो लाभ होगा.

फूल चढ़ाने के बाद "दारिद्रय दहन स्तोत्र" का पाठ करें और फिर मां लक्ष्मी के मंत्र ‘ऊं महालक्ष्मै नम:’ का भी कम से कम 108 बार जाप करें. लाभ होगा.

रोज रात को शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं. दीपक जलाने के बाद भी स्तोत्र का पाठ करें और ताम्बे का एक छल्ला अंगुली में धारण करें. कर्ज की समस्या दूर होगी.

सावन में रोजाना शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाएं. इसके बाद ‘नमः शिवाय’ बोलते हुए शिवलिंग को जल अर्पित करें. फिर मां लक्ष्मी को लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं और मीठे पकवान का भोग लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story