इन 4 राशियों पर मेहरबान होते है कुबेर ! मिलती है सभी प्रकार कि सुख समृद्धि :

Zee News Desk
Aug 22, 2023

Kuber Favorite Zodiac Sign

ज्योतिशास्त्र के अनुसार कुछ राशियां ऐसी है जिन पर धन कुबेर विराजमान होते है.

Zodiac Sign

इन राशियों के मालिकों को कभी दान दौलत की कमी नहीं होती है.साथ ही सुख-सुविधा, वैभव, यश, सम्मान, ऐश्वर्य प्राप्त होता है.

आइए जानते है वो राशियां कौन सी है.

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के बारें में कहा जाता है की जो ये काम ठान ले उसे पूरा करते है , इस राशि का स्वामी शुक्र को माना जाता है. ये बहुत ही मालामाल राशि है.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक के बारें में खास बात ये है की इन्हे कभी भी दान की हानि नहीं होती साथ हर काम में सफलता मिलती है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को जुनूनी कहा जाता है ये जीवन में हमेशा सफल होते है , इन्हे कभी भी धन की कमी नहीं होती है

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों को सुख-सुविधा, वैभव, यश, सम्मान, ऐश्वर्य आदि के कारक ग्रह कहा जाता है , इन्हे सभी प्रकार के भौतिक सुख मिलते है

VIEW ALL

Read Next Story