ज्यादातर लोगों बिल्ली के रास्ते से गुजर जाने को लेकर अशुभ मानते हैं.

Zee News Desk
Aug 22, 2023

क्या आप जानते हैं शकुनशास्त्र के मुताबिक बिल्ली ही नहीं कईं ऐसे जानवर हैं, जिन्हें घर से निकलते वक्त रास्ते पर देखना अशुभ माना जाता है.

बिल्ली

शकुनशास्त्र के मुताबिक बिल्ली बाईं से दाईं ओर जाए तो ये अशुभ होता है, अगर बिल्ली दाईं से बाईं ओर जाए तो ये शुभ माना जाता है.

सांप

शकुनशास्त्र के अनुसार अगर सांप बाईं से दाईं ओर रास्ता काट के जाए तो यह अशुभ होता है. ऐसा होने पर आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं.

नेवला

अगर नेवला दिन के वक्त दिख जाए तो ये अच्छा नहीं माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपका दुश्मन आपको कष्ट देने के लिए तैयार बैठा है.

सूअर

घर से निकलते वक्त अगर सूअर बाईं तरफ से आपका रास्ता काट दे तो सावधान हो जाइये. ये अशुभ माना जाता है.

कुत्ता

अगर घर से निकलने पर रास्ते में कीचड़ में लिपटा कुत्ता रास्ता काट दे तो यह अशुभ माना जाता है. इसे जीवन में कष्ट आने का संकेत कहा जाता है.

गाय का झुंड

घर से निकलने पर गायों का झुंड रास्ता रोक दे तो वहीं रुक जाना चाहिए. गाय शुभ मानी जाती है और वो आपको आगे खतरा होने का संकेत दे रही होती है.

कौआ

घर से निकलने पर कौआ आपके सिर को छू कर उड़े तो इसे बड़ी मुसीबत का संकेत माना जाता है.

डिस्क्लेमर

ये लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story