ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल बदलने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.
कुछ राशियों को इसका फायदा होता है तो कुछ को हानि. आइए जानते हैं लाल किताब में इसका क्या समाधान बताया गया है.
सूर्य भगवान को अर्घ्य दें और भगवान विष्णु की पूजा करें. बहते हुए पानी में गुड़ या ताम्बे का सिक्का बहाएं.
पानी या दूध से भरा हुए बर्तन को सोते समय सिराहने रख लें. अगले दिन उसे कीकर की जड़ में डाल दें.
दुर्गा मां को चूनर चढ़ाएं. कन्याओं को हरे कपड़े और हरी चूड़ियां दान करें.
हनुमान चालीसा का पाठ करें, बहते पानी में सिंदूर, शहद बहाएं. आंखों में सफेद सुरमा लगाएं.
भैरब बाबा की पूजा करें. शनि मंदिर में छाया दान करें. कीकर की दातुन करें.
घी, ज्वार, दही का दान करें. मां लक्ष्मी की पूजा करें.
केसर या चंदन का तिलक लगाएं. पीपल पर जल चढ़ाएं. भगवान विष्णु की आराधना करें.
काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. काले सफेत तिल पानी में बहाएं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी सटीकता, सत्यता का दावा नहीं करता है.