नदी, झील-झरनों से भरा है यूपी का ये जिला, स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं गुफाएं और घाटी

Zee News Desk
Oct 24, 2023

ललितपुर

अगर आप हाल -फिलहाल में कहीं घूमने का प्लान बना रहें तो उत्तर प्रदेश का ललितपुर जनपद आपका स्वागत करता है

झांसी

पहले यह जनपर झांसी जिले का हिस्सा हुआ करता था. बाद में इसे झांसी से अलग करके एक अलग जनपद बना दिया गया.

भौगोलिक दृष्टिकोण

यहां स्थित घूमने की जगह में सबसे प्रचलित दशावतार मंदिर, जैन मंदिरों की श्रृंखला और यह क्षेत्र भौगोलिक दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है

आकर्षण

इस शहर के नजदीक ही सिद्ध गुफा, नाहर घाटी, राजघाटी में लेख तथा कलात्मक शंख लिपी देखने योग्य है. जो हमेशा यहां का आकर्षण बनी रहती है

दशावतार मंदिर

इस शहर के नजदीक ही देवगढ़ में दशावतार मंदिर स्थित है जो यहां की सबसे लोरप्रिय जगह है. जहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है

देवगढ़

यह जगह बेतवा नदी के तट पर स्थित है. इस जगह पर गुप्त, गुर्जर प्रतिहार, गोंड, मुगल, बुंदल और मराठों के वंश के कई ऐतिहासिक स्मारक और किले आज भी मौजूद है.

राजघाट बाँध

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों की सीमा पर अवस्थित यह बांध बेतवा नदी पर बनाया गया है। बांध द्वारा बनाया गया जलग्रहण क्षेत्र करीब 17000 वर्ग किलोमीटर है,

मुचकुंद की गुफाएं

मुचुकुन्द श्री राम के पूर्वज थे। असुरो के खिलाफ देवों की सहायता करने के लिए उन्हें निद्रा का वरदान दिया गया था. इस कहानी इतिहास काफी पुराना है

VIEW ALL

Read Next Story