गहरी नींद का गहरा दोस्त है ये फूल, आजमा लें तो जिंदगी भर रहेगा साथ

Zee News Desk
Sep 14, 2023

वैज्ञानिक नाम

लैवेंडर एक पौधों का प्रजाति है, जिसका वैज्ञानिक नाम Lavandula होता है.

दवाइयों के रूप में इस्‍तेमाल

लैवेंडर के फूल आमतौर पर नीला या भूरे रंग के होते हैं. लैवेंडर के तेल का इस्‍तेमाल दवाइयों के रूप में किया जाता है.

आरामदायक

लैवेंडर फूल की सुगंध को आरामदायक माना जाता है. यह सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है.

नैचुरोपैथी

लैवेंडर के तेल को आरोमाथेरपी और नैचुरोपैथी के तरीके से भी इस्‍तेमाल किया जाता है.

तनाव कम करना

लैवेंडर तेल मानसिक तनाव को कम करने में मददगार होता है. इसका असर न्यूरोलॉजिकल सिस्टम पर होता है. इससे मानसिक सेहत अच्‍छा रहता है.

नींद में सहायक

लैवेंडर तेल को कोकोनट तेल के साथ मिलाकर शरीर में लगाने से गहरी नींद आती है.

मानसिक तनाव कम

शरीर में मसाज करने से शारीरिक थकावट दूर होती है. साथ ही मानसिक तनाव भी कम होता है. इससे नींद आती है.

त्वचा के लिए फायदेमंद

लैवेंडर तेल त्वचा को मोइस्चराइज़ करने के लिए उपयोगी होता है.

दर्द निवारक

लैवेंडर तेल का मसाज करने से मांसपेशियों के दर्द को कम करने में मदद मिलती है.

वायरस से लड़ता है

लैवेंडर तेल बैक्टीरिया और वायरस के खिलाफ लड़ने में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story