शोले में बसंती की मौसी का किरदार किसे याद नहीं होगा, जिसके पास जय यानी अमिताभ बच्चन अपने दोस्त वीरू के लिए बसंती का हाथ मांगने जाते हैं.
जमींदार परिवार में महिला के लिए फिल्मों में अभिनय नामुमकिन था, लेकिन उनके पति राजी हो गए.
लीला मिश्रा ने उस 60 के दशक में 500 रुपये की फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि सिर से पल्लू और गैर मर्द के गले में हाथ डालना उन्हें गंवारा नहीं था.
लीला मिश्रा रायबरेली जिले के जायस में पैदा हुई थीं और दोनों जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते थे.
लीला मिश्रा के पति राम प्रसाद मिश्रा भी चरित्र कलाकार थे. दोनों की शादी 12 साल की उम्र में हुई थी. 17 साल की उम्र में वो दो बेटियों की मां बन गईं.
लीला मिश्रा ने 50 सालों के फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इसमें शोले सबसे चर्चित रही.
नदिया के पार, आवारा, अबोध, अमर प्रेम जैसी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में भी लीला मिश्रा दिखाई दीं.
1981 की फिल्म नानी मा के लिए उन्हें 73 वर्ष की उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.
1988 में 80 साल की उम्र में उनका हार्ट अटैक से मुंबई में देहांत हो गया.