लहसुन के छिलके में खास तरह के एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिनकी मदद से स्किन पर होने वाले मुंहासों को दूर करने में मदद मिल सकती है. स्किन पर होने वाली अन्य समस्याएं जैसे सूजन, लालिमा व खुजली आदि को दूर करने में भी मदद मिलती है.
लहसुन की तरह इसके छिलके में भी कई खास तरह से तत्व पाए जाते हैं. सुबह के समय पानी में लहसुन के छिलकों को उबालें. इस पानी को ठंडा होने दें और फिर छानकर इसका सेवन करें. हर दिन इसका सेवन करने से यह शरीर को ज्यादा पोषण प्रदान करता है.
लहसुन के छिलके की मदद से पाचन क्रिया को तेज किया जा सकता है. अगर आप चाय, काढ़ा या सूप आदि बना रहे हैं, तो उसमें लहसुन के छिलकों को डालकर उबाल लें और उसका सेवन करें.
लहसुन का छिलका एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल प्रापर्टीज से भरपूर होता है. इसके छिलकों का इस्तेमाल सूप, स्टॉक और सब्जियों में किया जाए तो खाने में अतिरिक्त पोषण मिलता है.
अगर आपको स्किन में खुजली की समस्या है तो इसके एंटी फंगल गुण आपको इस परेशानी से निजात दिलाने में मदद करेंगे. बस आपको लहसुन वाले पानी को प्रभावित जगह पर लगा लेना है.
लहसुन का पेस्ट बालों में लगाने से सिर का जूं कम होता है.
लहसुन के छिलकों को अगर आप पानी में उबालकर बालों में लगा लिया जाए तो यह बाल संबंधित परेशानी से निजात दिलाने में कारगर साबित होती है.
अस्थमा रोगी को लहसुन के छिलके पीसकर शहद में मिलाकर सुबह-शाम खाने से इस बीमारी का असर कम होता है.
पैरों में होने वाली सूजन में भी इसका छिलका बहुत फायदेमंद होता है, बस आपको पानी में छिलके को उबालकर पैर को डुबो लेना है. इसके एंटी बैक्टीरियल गुण पिंपल्स में भी बहुत फायदेमंद है.