यूपी में एक्सप्रेस वे का जाल बिछ रहा है. सरकार अब लिंक एक्सप्रेस वे बनाने पर जोर दे रही है. एक एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस बनाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे अथॉरिटी यूपी में आधा दर्जन से अधिक लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण करने जा रहा है.
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे अथॉरिटी लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से अलग-अलग लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रहा है.
इटावा, हरदोई, गोरखपुर लिंक, चित्रकूट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और जेवर लिंक एक्सप्रेस का निर्माण किया जा रहा है.
आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश के सबसे अधिक तेजी से वाहनों को दौड़ने वाला राज्य का गौरव प्राप्त कर सकता है.
इटावा को हरदोई से जोड़ा जाएगा. इसके लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाना है. जमीन अधिग्रहण का काम जोरों पर है.
इटावा-हरदोई एक्सप्रेस वे का निर्माण करीब 6600 करोड़ रुपये से किया जाएगा. इसके बाद इटावा से हरदोई तक पहुंच आसान हो जाएगी.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को अब धर्म नगरी चित्रकूट से भी जोड़ा जाएगा. इसके लिए लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा. इसे बनाने में 1300 करोड़ का खर्च आएगा.
गोरखपुर एक्सप्रेस वे पर भी लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा. यह करीब 92 किलोमीटर लंबा होगा. यह एक्सप्रेसवे जैतपुर से शुरू होकर सलारपुर पर समाप्त होगा.
आगरा से लखनऊ तक लिंक एक्सप्रेसवे बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच 35 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे होगा.
गंगा एक्सप्रेसवे से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा. गंगा एक्सप्रेसवे को यह जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगा.
इस पर भी लगभग 7000 करोड़ का खर्चा आएगा. कुछ दिनों में यह एक्सप्रेसवे खोल दिया जाएगा.
यूपी के पास वर्तमान में 15 एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गए हैं. कुछ ही दिनों यूपी का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेस वे भी वाहनों के लिए खुलने वाला है.
यह एक्सप्रेस-वे करीब 594 किलोमीटर लंबा है. इसे 302 किलोमीटर लंबे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से कनेक्ट किया जाएगा.