उत्तराखंड के दो खूबसूरत शहरों को जोड़ने के लिए यहां पर दून-मसूरी रोपवे बनाया जा रहा है.
इस रोपवे की कुल लंबाई 5.3 किलोमीटर होगी. जहां के लोअर टर्मिनल स्टेशन का निर्माण पूरा किया जा चुका है.
इस रोपवे के निर्माण से रोजाना 10 हजार से अधिक पर्यटक इसका इस्तेमाल कर एक सुखद अनुभव हासिल कर सकते हैं.
हालांकि, अभी इस रोपवे को बनने में तकरीबन ढाई साल का अनुमान लगाया जा रहा है.
लोअर टर्मिनल स्टेशन के साथ यहां पर अपर टर्मिनल स्टेशन, टावर, पार्किंग, आवास, टायलेट और सेंटर प्लाजा का भी निर्माण किया जाएगा.
इस परियोजना को पीपीपी मोड के तहत पूरा होने में लगभग 285 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
उत्तराखंड के पर्यटन विभाग के अनुसार इस पूरे रोपवे का निर्माण 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.
आपको बता दें कि दोनों शहरों में दूरी 30 किलोमीटर की दूरी है. जिसे रोड के सहारे पूरा करने में लगभग पौने दो घंटे का समय लगता है.
हालांकि इस रोपवे के शुरू हो जाने के बाद से यद दूरी पौने घंटे से घटकर केवल 30-35 मिनट पर आ जाएगी.