मसूरी से देहरादून 30 किलोमीटर का सफर 30 मिनट में, टूरिस्ट को मिलेगी बड़ी सौगात

Rahul Mishra
Nov 30, 2024

दून-मसूरी रोपवे

उत्तराखंड के दो खूबसूरत शहरों को जोड़ने के लिए यहां पर दून-मसूरी रोपवे बनाया जा रहा है.

लंबाई

इस रोपवे की कुल लंबाई 5.3 किलोमीटर होगी. जहां के लोअर टर्मिनल स्टेशन का निर्माण पूरा किया जा चुका है.

रोजाना पर्यटक

इस रोपवे के निर्माण से रोजाना 10 हजार से अधिक पर्यटक इसका इस्तेमाल कर एक सुखद अनुभव हासिल कर सकते हैं.

कितना समय लगेगा

हालांकि, अभी इस रोपवे को बनने में तकरीबन ढाई साल का अनुमान लगाया जा रहा है.

और क्या-क्या होगा

लोअर टर्मिनल स्टेशन के साथ यहां पर अपर टर्मिनल स्टेशन, टावर, पार्किंग, आवास, टायलेट और सेंटर प्लाजा का भी निर्माण किया जाएगा.

लागत

इस परियोजना को पीपीपी मोड के तहत पूरा होने में लगभग 285 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

पूरा होगा निर्माण

उत्तराखंड के पर्यटन विभाग के अनुसार इस पूरे रोपवे का निर्माण 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.

शहरों में दूरी

आपको बता दें कि दोनों शहरों में दूरी 30 किलोमीटर की दूरी है. जिसे रोड के सहारे पूरा करने में लगभग पौने दो घंटे का समय लगता है.

15 मिनट

हालांकि इस रोपवे के शुरू हो जाने के बाद से यद दूरी पौने घंटे से घटकर केवल 30-35 मिनट पर आ जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story