मेरठ, बागपत से गाजियाबाद तक... नए साल से ये नया एक्सप्रेसवे वेस्ट यूपी में लाएगा रफ्तार की क्रांति

Pooja Singh
Dec 01, 2024

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो सेक्शन उद्घाटन के लिए तैयार हो गए हैं. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले हैं.

कब होगा उद्घाटन?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो सकता है. दिसंबर के आखिरी या जनवरी के पहले हफ्ते में उद्घाटन होने की संभावना है.

कहां हैं दोनों सेक्शन?

एक्सप्रेसवे के दोनों सेक्शन 32KM लंबे हैं. दिल्ली में 17KM का हिस्सा एलिवेटेड बनाया गया है. बाकी 15KM का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत की सीमा में है.

कहां जुड़ा है एक्सप्रेसवे?

एक्सप्रेसवे का काम दो सेक्शन में बांटकर किया गया है. बागपत के पास मवीकला गांव में एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है. ईस्टर्न पेरिफेरल पहले से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ा है.

उद्घाटन की तैयारी

उद्घाटन की पूरी तैयारी एनएचएआई ने कर ली है. हाल ही एक्सप्रेसवे पर भारी वाहन चलाकर भार की जांच की गई. इसमें किसी तरह की खामी नजर नहीं आई.

सुरक्षा ऑडिट

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दोनों सेक्शन का सुरक्षा ऑडिट भी पूरा हो गया है. एक्सप्रेसवे सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा है. अन्य जांच भी पूरी हो गई है.

अक्षरधाम से बागपत

ये अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल, शास्त्री पार्क न्यू उस्मानपुर, करतारनगर, खजूरी खास चौक, बिहारीपुर, अंकुर विहार, शारदा सिटी, पावी पुश्ता, मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से बागपत तक है.

काम पिछड़ा

जगह-जगह दिशासूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी काम 10 दिनों में पूरे किए जाएंगे. ये परियोजना 2023 में पूरी होने वाली थी, लेकिन काम पिछड़ गया.

क्या था दावा?

पहले 31 मार्च को काम पूरा होने का दावा किया गया था. इसके बाद 15 मई फिर 15 अगस्त की तारीख तय हुई थी. अब माना जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में उद्घाटन हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story